*भीरा पुलिस ने चोरी की तीन बाइक व अवैध असलहे के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार*
*सुपर फास्ट टाइम्स/ नागेन्द्र प्रताप शुक्ल*
बिजुआ खीरी। भीरा पुलिस को सोमवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। क्षेत्र में भ्रमण के दौरान एक अभियुक्त से एक देशी तमंचा 315 बोर दो जिंदा कारतूस और तीन चोरी की मोटरसाइकिल पुलिस ने बरामद करने में सफलता हाथ लगी। भीरा थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया सोमवार को क्षेत्र में भ्रमण के दौरान पुलिस सहायता केंद्र पडरिया तुला की टीम मुखबिर की सूचना पर नब्बूपूर्वा गाँव निवासी सफ़ाक़त अली उर्फ मुन्ना पुत्र छेद्दु उम्र करीब 32 वर्ष निवासी ग्राम नब्बूपूर्वा थाना भीरा जनपद खीरी को गिरफ्तार किया । जिसकी तलाशी के पश्चात उनके पास से अवैध असलहा 315 बोर और दो जिंदा कारतूस पुलिस ने बरामद किया। जांच पड़ताल के पश्चात उसके पास जो मोटरसाइकिल थी वो भी चोरी की निकली। कड़ाई से पूछ ताछ में दो और चोरी मोटरसाइकिल उसकी निशानदेही पर बरामद की गई। इससे पूर्व भी पडरिया पुलिस करीब चार बड़े वाहन गिरोहों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की थी। सोमवार को एक ओर सफलता मिलते हुए गिरफ्तार
अभियुक्त से अवैध असलहे के साथ चोरी की तीन मोटरसाइकिल जिसमे एक सुपर स्पलेंडर यूपी 31 बी डी 2449 दूसरी एचएफ डीलक्स यूपी 34 ए वाई 5694 व तीसरी मोटरसाइकिल के टुकड़ों में पार्ट बरामद किए गए जिसका नम्बर यूपी 31 ए यू 8204 बरामद किया। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय में पेश होने हेतु भेजा गया। जहा न्यायालय के आदेश पर आरोपी को जेल भेजा गया। इस आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में पडरिया पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी उपनिरीक्षक सन्दीप यादव के साथ कांस्टेबल संजय सिंह,कांस्टेबल चन्द्र मोहन त्यागी,कांस्टेबल अरविंद कुमार,कांस्टेबल विशाल कुमार शामिल रहे। पडरिया पुलिस सहायता केंद्र की टीम द्वारा इससे पूर्व चार बार वाहन गिरोह का खुलासा कर चुकी है। थानाध्यक्ष भीरा पंकज कुमार त्रिपाठी ने पाँचवी बार वाहन चोरों की गिरफ्तारी करने पर पडरिया पुलिस सहायता केंद्र की टीम की प्रसंशा की।