*भीरा पुलिस ने दो युवकों को अवैध तमंचे के साथ किया गिरफ्तार*
*सुपर फास्ट टाइम्स/ नागेन्द्र प्रताप शुक्ल*
बिजुआ खीरी। भीरा थाना पुलिस थाना क्षेत्र के अलग-अलग दो स्थान से अवैध तमंचे के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनका चालान किया। थानाध्यक्ष भीरा बृजेश कुमार मौर्य ने बताया कि भीरा थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी बिजुआ के तेज तर्रार उप निरीक्षक चेतन तोमर बस्तौली नहर मोड़ के पास चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध तमंचे के साथ जा रहा है जिस पर घेराबंदी कर उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 315 बोर का तमंचा व जिंदा कारतूस मिला। पकड़ा गया युवक अपना नाम हरजिंदर सिंह पुत्र पुतान सिंह उम्र करीब 28 वर्ष निवासी दम्बल टांडा थाना भीरा जिला लखीमपुर खीरी प्रांत उत्तर प्रदेश बताया। जबकि दूसरा युवक थाना क्षेत्र के गौरिया चौराहा के पास ग्राम गौरिया से अवैध तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार हुआ। पकड़ा गया युवक राम रतन पुत्र हीरा लाल निवासी रामालक्ष्णा थाना भीरा जिला लखीमपुर खीरी का रहने वाला है। पुलिस ने दोनों गिरफ्तार युवकों को 25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया।