*भीरा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, चोरी की 10 बाइक सहित दो लोग गिरफ्तार*
*सुपर फास्ट टाइम्स/ नागेन्द्र प्रताप शुक्ल*
बिजुआ खीरी। भीरा पुलिस को वाहन चोरी को लेकर एक बड़ी सफलता हाथ लगी। सोमवार को भीरा थाना क्षेत्र में लगातार हो रही दोपहिया वाहन चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए तेजतर्रार क्षेत्राधिकारी गोला रमेश कुमार तिवारी ने सोमवार को बताया। भीरा थाना क्षेत्र के पडरिया तुला पुलिस सहायता केंद्र के प्रभारी सन्दीप यादव व उनकी टीम ने एक बड़े दोपहिया वाहन चोर गिरोह को पकड़ा है। पकड़े गए आरोपियों से चोरी की गई 10 मोटर साइकिल बरामद की गई है।
क्षेत्राधिकारी रमेश कुमार तिवारी ने बताया कि सभी दस बाइकों को भीरा थाना क्षेत्र व आसपास के थाना क्षेत्र से चोरी की गई थी। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में जनपद खीरी थाना भीरा के गांव सोनारीपुर निवासी साधू भार्गव पुत्र रामप्रसाद व जनपद खीरी थाना भीरा के ग्राम बेलवामलूकापुर निवासी पवन कुमार पुत्र केदारी लाल शामिल हैं।
आरोपियों को भीरा थाने में गिरफ्तार कर लिया गया है। इनमें साधू भार्गव पर पहले से गैंगेस्टर समेत कई विभिन्न गम्भीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है। फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है। क्षेत्राधिकारी गोला रमेश कुमार तिवारी ने बताया हमारी पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की निशांदेही पर क्षेत्र से दस दुपहिया मोटरसाइकिल को बरामद किया गया जो – (1)सुपर स्प्लेंडर नं० UP 31 AH 2746 (2)सुपर स्प्लेंडर नं० UP 31BA 0375 (3) पैशन प्रो नंo UP 13 AM 4287 (4) मोटरसाइकिल नंo UP 31 AF 1765 (5) स्प्लेंडर प्लस नंo UP 31 Q 8230 (6) पैशन प्रो नं0UP 31 AK8511 (7) स्पेलंडर प्लस नम्बर UP31V3077 (8)एचएफ डीलक्स नम्बर UP31BM8650 (9) पैशन प्रो नम्बर UP31AJ8117 (10)एचएफ डीलक्स नम्बर UP31AW8083 बरामद हुई है। जप्त दुपहिया वाहन सभी चलने के कंडीशन में है जिनका वर्तमान बाजार मूल्य करीब 10,0,000 रुपए अनुमानित है । पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि भीरा पुलिस की लगातार बड़ी कार्यवाही के डर से हम लोग यह क्षेत्र छोड़कर पूरे जिले में मोटरसाइकिलों की चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के बाद मोटर साइकिलों को सीतापुर,शाहजहाँपुर,हरदोई आदि जिलों में बेंच देते हैं। अभी कुछ दिन पूर्व भी भीरा पुलिस की इसी टीम ने ऑटो लिफ्टरों के एक बड़े गैंग का खुलासा करते हुए भारी मात्रा में चोरी की मोटर साईकिलें नेपाल से बरामद की गई थी। भीरा पुलिस की इस टीम द्वारा लगातार बड़े खुलासे करने को लेकर पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद शाहा द्वारा इस पुलिस टीम को पुरुस्कृत भी किया जा सकता है। गिरफ्तार आरोपियों से पंजीबद्ध अपराध के अलावा जप्त अन्य बाइक पर पृथक से सम्बंधित धाराओ की कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है । इस बाइक गिरोह के भंडाफोड़ में भीरा थाना प्रभारी बृजेश कुमार मौर्य,पडरिया तुला पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी उपनिरीक्षक सन्दीप यादव,कांस्टेबल संजय सिंह,चन्द्र मोहन त्यागी,अरविंद कलेर, विशाल दक्ष,सोहित कुमार की विशेष भूमिका रही है ।