ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाले एक सेवानिवृत्त बुजुर्ग इंजीनियर से साइबर ठगों ने शेयर मार्केट में ट्रेडिंग का झांसा देकर 1.30 करोड़ रुपये की ठगी कर ली। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
वॉट्सऐप ग्रुप के जरिए ठगी की साजिश
अपर पुलिस उपायुक्त (साइबर अपराध) शैव्या गोयल के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित महागुन मंत्रा अपार्टमेंट में रहने वाले दया दास ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि 18 अगस्त को उन्हें CHCP Global Securities नाम की एक कंपनी की ओर से वॉट्सऐप पर संदेश मिला, जिसमें शेयर ट्रेडिंग से जुड़ने का ऑफर दिया गया था। भरोसा करने पर उन्होंने कंपनी के बताए अनुसार ट्रेडिंग में निवेश शुरू कर दिया।
पहले दिखाया मुनाफा, फिर फंसा लिया जाल में
शुरुआत में ठगों ने छोटी-छोटी रकम निवेश करवाई और पोर्टल पर मुनाफा दिखाना शुरू कर दिया। इससे पीड़ित को भरोसा हो गया और उन्होंने कई बार में कुल 1.30 करोड़ रुपये से ज्यादा रकम विभिन्न खातों में ट्रांसफर कर दी। पोर्टल पर रकम कई गुना बढ़ी हुई दिखने के बाद जब दया दास ने पैसा निकालने की कोशिश की, तो ठगों ने उन पर और रकम जमा करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया।
संपर्क तोड़ा और ग्रुप से बाहर निकाला
जब पीड़ित ने आगे निवेश करने से इनकार किया, तो आरोपियों ने उन्हें वॉट्सऐप ग्रुप से बाहर कर दिया और संपर्क तोड़ लिया। यह ठगी 20 अगस्त से 18 अक्टूबर के बीच हुई। पुलिस ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
Super Fast Times
