Breaking News

सलमान खान से जुड़ी बड़ी खबर, संदिग्ध व्यक्ति ने शूटिंग साइट में घुसने की कोशिश की।

मुंबई: बॉलीवुड स्टार सलमान खान से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। मुंबई पुलिस के वरिष्ठ सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सलमान खान की शूटिंग साइट पर शूटिंग के दौरान एक व्यक्ति ने अवैध तरीके से घुसने की कोशिश की है। जब उस व्यक्ति पर संदेह हुआ तो सबसे पहले सेट पर लोगों ने पूछताछ की तो उसने कहा कि ‘बिश्नोई को बोलूं क्या?’ फिलहाल पुलिस की टीम उस संदिग्ध को पूछताछ के लिए मुंबई के शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन पर लाई है। आरोपी की पहचान कर मुंबई पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है।

 

बीते महीने ही गिरफ्तार हुआ था एक शख्स

बीते महीने ही सलमान खान को धमकी देने के एक मामले में पुलिस ने कर्नाटक से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। व्यक्ति ने बीते दिनों सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी। इस केस को लेकर पुलिस गंभीरता से जांच कर रही थी। पु्लिस ने बताया कि बीते दिनों मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल रूम में सलमान खान सहित एक अन्य सिंगर को जान से मारने की धमकी दी गई थी। इसी सिलसिले में फिर जांच शुरू की गई तो जो सच्चाई सामने आई उसे जान सबके होश उड़ गए।

पुलिस ने बताया था कि मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल रूम में भेजी गई धमकी मामले में यूट्यूब पर ‘मैं सिकंदर हूं’ गाना लिखने वाले सिंगर और सलमान खान का नाम था। साथ ही 5 करोड़ की भी मांग की गई थी। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। मामले में जांच के दौरान पुलिस को पता लगा कि जिस नंबर से यह धमकी भेजी गई वह वेंकटेश नारायण नाम के व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर है।

फिर मुंबई पुलिस की टीम आरोपी की खोज में कर्नाटक पहुंची। जब वेंकटेश का फोन चेक किया गया तो पता लगा वह एक साधारण फोन का उपयोग करता है, जिसमें व्हाट्सऐप इंस्टॉल नहीं है। इसके बाद पुलिस ने देखा कि फोन में व्हाट्सएप इंस्टॉल करने के लिए एक ओटीपी आया हुआ है। वेंकटेश ने पुलिस को बताया कि वह (वेंकटेश) एक दिन बाजार गया हुआ था और किसी अनजान व्यक्ति ने उससे एक फोन करने के लिए उसका मोबाइल मांगा। इसके बाद वेंकटेश ने उसे अपना फोन दिया और उस व्यक्ति ने वेंकटेश के नंबर पर व्हाट्सएप एक्टिव कर लिया।

इसके बाद पुलिस ने अपनी पड़ताल आगे बढ़ाई तो आरोपी उसके चंगुल में आ गया। फिर पुलिस ने आरोपी की जांच शुरू की तो पता चला कि सलमान खान के साथ जिस अन्य व्यक्ति को धमकी दी गई थी, यह वही है। उसने मस्ती मजाक में खुद को और सलमान को यह धमकी दी थी।

About SFT-ADMIN

Check Also

Lalitpur News:अनियंत्रित कार नहर में गिरने से चालक की मौत, परिवार का संबंध फिल्म इंडस्ट्री से; अन्य चार लोग घायल 

ललितपुर में रविवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब 24 वर्षीय आदर्श पांडेय की कार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *