Breaking News

बिजली बिल राहत योजना से उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, अबतक 22.87 करोड़ रुपये की वसूली* विनय

विनय सिंह हाटा कुशीनगर
हाटा विद्युत वितरण खंड पर चल रहे बिजली बिल राहत योजना उपभोक्ताओं के लिए राहतकारी सिद्ध हो रही है। इस योजना के माध्यम से वर्षों से बकाया बिजली बिल रखने वाले उपभोक्ताओं को ब्याज व विलंब शुल्क में छूट देकर भुगतान किया जा रहा है।विभागीय प्रयासों के चलते बड़ी संख्या में उपभोक्ता योजना से जुड़कर अपने बकाया बिलों का निस्तारण करा रहे हैं।
अधिशाषी अभियंता दुर्गेश यादव ने बताया कि अब तक 21,415 उपभोक्ताओं ने योजना का लाभ लिया है। इनमें से 7,455 ऐसे उपभोक्ता शामिल हैं,जिन्होंने पहले कभी बिजली बिल जमा नहीं किया था। योजना के अंतर्गत अब तक कुल 22.87 करोड़ रुपये की राजस्व वसूली की जा चुकी है,जो विभाग के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है।उन्होनें बताया कि बिजली बिल राहत योजना उपभोक्ता हित को ध्यान में रखकर लागू की गई है।इस योजना से उपभोक्ताओं को पुरानी बकाये से राहत मिल रही है, वहीं विभाग को लंबे समय से लंबित राजस्व की वसूली संभव हो पा रही है। इससे बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ करने में मदद मिलेगी।वहीं एसडीओ सुकरौली ऋषभ श्रीवास्तव ने बताया कि उनके उपखंड क्षेत्र में योजना से उपभोक्ताओं को काफी सहूलियत मिली है। उन्होंने कहा कि लगातार कैंप लगाकर और व्यक्तिगत संपर्क के जरिए उपभोक्ताओं को जागरूक किया गया, जिसके परिणामस्वरूप बड़ी संख्या में लोगों ने स्वेच्छा से अपने बकाया बिलों का भुगतान किया।एसडीओ हाटा बलदेव सिंह ने भी योजना को उपयोगी बताते हुए कहा कि यह योजना उपभोक्ताओं और विभाग दोनों के लिए लाभकारी है। उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं को ब्याज और पेनाल्टी में छूट मिलने से भुगतान करना आसान हुआ है, जिससे राजस्व वसूली में तेजी आई है।प्रेस नोट में यह भी उल्लेख किया गया है कि विद्युत चोरी से संबंधित राजस्व निर्धारण के मामलों में 100 से अधिक उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कर योजना का लाभ लिया है।विद्युत विभाग ने बताया कि योजना की अवधि अब केवल दो दिन शेष है। विभाग ने शेष उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अंतिम अवसर का लाभ उठाकर समय रहते अपने बकाया बिजली बिलों का निस्तारण कर लें, अन्यथा नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

About News Desk

✍️ Zafar Ahmad editor-in-chief Super fast times prayagraj

Check Also

विपन्नों की सेवा है माता-पिता के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि

तुर्कपट्टी कुशीनगर।विकासखण्ड तमकुही के ग्रामसभा अमवा बुजुर्ग में शनिवार को स्व0 शिक्षिका कलावती देवी एवं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *