Breaking News

65 लाख वोटरों के नाम SIR में हटाए गए, बिहार चुनाव आयोग ने सूची जारी कर दी

स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के तहत ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से हटाए गए 65 लाख मतदाताओं की सूची जारी कर दी गई है। बताया गया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इन नामों को जिलाधिकारियों की वेबसाइटों पर डाल दिया गया है।

सुप्रीम कोर्ट ने पिछले सप्ताह सुनवाई के दौरान आयोग से कहा था कि मतदाता सूची से हटाए गए नामों का विवरण सार्वजनिक किया जाए और साथ ही इसके कारण भी बताए जाएं, ताकि प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे।

निर्देश के 56 घंटे के भीतर जिन मतदाताओं के नाम ड्राफ्ट लिस्ट में शामिल नहीं थे, उन्हें जिलों की वेबसाइट पर डाल दिया गया। दिशा-निर्देशों के अनुसार, निर्वाचक पंजीयन अधिकारी (ईआरओ) बूथ स्तरीय अधिकारियों (बीएलओ) की मदद से मतदाता सूची तैयार करते हैं और उसे अंतिम रूप देते हैं।

ड्राफ्ट लिस्ट जारी होने के बाद उसकी डिजिटल और हार्ड कॉपी राजनीतिक दलों को उपलब्ध कराई जाती है और वेबसाइट पर भी डाली जाती है। इसके बाद अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित होने से पहले, दावे और आपत्तियां दर्ज करने के लिए पूरे एक महीने का समय दिया जाता है।

साथ ही यह भी कहा गया कि एआई और डीपफेक जैसी तकनीकें चुनाव प्रक्रिया के लिए चुनौती हैं और इनसे कानून के दायरे में रहकर निपटने की कोशिश की जाएगी। मशीन से पढ़ी जा सकने वाली मतदाता सूचियों के जरिए निजता भंग होने की आशंका भी जताई गई।

About SFT-ADMIN

Check Also

“बिलिमोरा बुलेट ट्रेन स्टेशन का निरीक्षण करते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने साझा की काम की प्रगति”

मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल (बुलेट ट्रेन) परियोजना के तहत बन रहे निर्माणाधीन बिलिमोरा बुलेट ट्रेन स्टेशन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *