*मार्ग दुर्घटना में बाइक सवार घायल*
*सुपर फास्ट टाइम्स/ अरुण मिश्रा ब्यूरो चीफ*
लखीमपुर खीरी। उचौलिया थाना क्षेत्र के नगरा व मठ बालदेवता मोड़ के पास हुआ सड़क हादसा, हादसे में बाइक सवार घायल, नशे की हालत में था बाइक सवार, सूचना पाकर मोके पर पहुंची जनता दरबार की टीम व उचौलिया थाने की पुलिस, जिसे सयुक्त रूप से मदद देकर पहुचाया गया नजदीकी स्वास्थ केंद्र, जहां जनता दरबार की मदद से चल रहा घायल युवक का इलाज, इंद्रपाल पुत्र नेत्रपाल निवासी ग्राम दरियाबाद थाना पसगवां जनपद खीरी का है घायल युवक, जो कि आज किसी काम से शाहजहांपुर गया था, वापस होने के दौरान नगरा मोड़ के पास डिवाइडर से टकराने की बजह से घायल हो गया, जिसके बाद उचौलिया पुलिस व जनता दरबार की टीम ने उसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुचाया जहां उसका इलाज चल रहा है।