*भाजपा ने युवा चेहरे पर खेला दांव, धीरेंद्र सिंह बने मण्डल अध्यक्ष बिजुआ*
*समर्थकों में खुशी की लहर*
*नागेन्द्र प्रताप शुक्ल/ सुपर फास्ट टाइम्स*
बिजुआ खीरी। भारतीय जनता पार्टी लखीमपुर ने अप्रत्याशित कदम उठाते हुए युवा चेहरे धीरेंद्र बहादुर सिंह को बिजुआ मण्डल अध्यक्ष की अहम जिम्मेदारी सौंप दी है। धीरेंद्र बहादुर सिंह अब तक भारतीय जनता पार्टी के बिजुआ मण्डल महामंत्री के पद पर कार्यरत थे।
भारतीय जनता पार्टी ने बिजुआ मण्डल की कमान युवा चेहरे धीरेंद्र बहादुर सिंह को सौंपी है। भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने जैसे ही बिजुआ मण्डल अध्यक्ष की घोषणा की तभी से सोशल मीडिया व उनके आवास पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। धीरेंद्र बहादुर सिंह का समर्थकों ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। बाल्यकाल से ही संघ और भाजपा से जुड़े रहे बिजुआ ब्लॉक के बेलवामलूकापुर निवासी 36 वर्षीय धीरेंद्र बहादुर सिंह को भारतीय जनता पार्टी ने बिजुआ मण्डल अध्यक्ष बनाया है। धीरेंद्र बहादुर सिंह इससे पहले रायपुर सेक्टर प्रभारी थे, सेक्टर प्रभारी से मण्डल महामंत्री मंत्री बने और अब मण्डल अध्यक्ष बने। शिक्षा में वह बीएससी किये है, वर्तमान मण्डल अध्यक्ष व पेशे से एक शिक्षक हैं। धीरेंद्र सिंह की युवाओं में अच्छी पकड़ मानी जाती है।
मेरे जैसे सामान्य कार्यकर्ता को पार्टी ने मण्डल अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। मैं इस पर जिला नेतृत्व को हृदय से धन्यवाद देता हूँ। हाईकमान की आशा और अपेक्षा को पूरा करुंगा। सभी को साथ लेकर संगठन को मजबूत करेंगे।
-धीरेंद्र बहादुर सिंह, नवनियुक्त मण्डल अध्यक्ष भाजपा बिजुआ