*गन्ना लदे ट्रक में बस ने मारी ठोकर, बाल बाल बची सवारी*
*सुपर फास्ट टाइम्स/ नागेन्द्र प्रताप शुक्ल*
बिजुआ खीरी। भीरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव के समीप एसएच 90 पर शनिवार को गन्ना लदे एक ट्रेक में पीछे एक सवारी बस यूपी 31 टी 3785 ठोकर मार दी। हादसे में एक सवारी के घायल होने की सूचना थानाध्यक्ष भीरा द्वारा दी गई। बाकी सभी सवारी व चालक सुरक्षित रहे। पलिया से लखीमपुर के लिए शनिवार दिन की आखरी बस पलिया से चलकर लखीमपुर जा रही थी तभी भवानीपुर के पास वह हादसे का शिकार हो गयी। इस हादसे में बस में बैठे यात्री जगतार सिंह पुत्र लख्खा सिंह उम्र करीब 40 वर्ष को मामूली चोटें आई,जिसे एम्बुलेंस के माध्यम से बिजुआ सीएचसी भिजवाया गया। जहा पर गम्भीर हालत देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल ओएल भेज दिया गया। भीरा पुलिस द्वारा दोनों वाहनों को सड़क के किनारे कर रास्ता साफ कर दिया गया ।