*मानव श्रृंखला बनाकर आम जनमानस को सड़क सुरक्षा नियमों, निर्देशों, संकेतों के प्रति किया गया जागरूक*
सुपर फास्ट टाइम्स
सवाददाता/मोहम्मद अहमद
*छात्र-छात्राओं को डॉ0 सीमा सिंह द्वारा सड़क सुरक्षा सम्बन्धी शपथ दिलाई गई*
फतेहपुर, बाराबंकी। फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, महमूदाबाद में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर एनसीसी, एनएसएस एवं महाविद्यालय में अध्यनरत अन्य छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. सीमा सिंह द्वारा सड़क सुरक्षा संबंधी शपथ दिलाई गई। तदोपरांत राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी रवींद्र प्रताप सिंह और कार्यक्रम अधिकारी इकाई द्वितीय डॉ.जेबा खान के नेतृत्व में महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं द्वारा तहसील रोड पर एस.बी.आई. तिराहे के पास मानव श्रृंखला बनाकर आम जनमानस को सड़क सुरक्षा नियमों, निर्देशों, संकेतों के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डॉ. मो. सईद डॉ.मुंतज़िर कायम डॉ.रवीश कुमार सिंह, डॉ. सलिल तिवारी, डॉ.लक्ष्मी देवी डॉ मनोज कुमार, डॉ. दाऊद अहमद, सहित अन्य प्राध्यापक गण उपस्थित रहे।