Breaking News

कप्तान रहाणे ने KKR की हार का ठीकरा किस पर फोड़ा? मैच के बाद दिया बयान, गेंदबाजों से नहीं है कोई शिकायत

शुभमन गिल (90) और साई सुदर्शन (52) की शानदार पारियों के बाद गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 39 रन से हराकर IPL 2025 में अपनी छठी जीत हासिल की। इस जीत के साथ गुजरात टाइटंस के 8 मैचों में 12 पाइंट हो गए हैं और वह पाइंट्स टेबल में पहले पायदान पर बनी हुई है। वहीं, कोलकाता की टीम 6 पाइंट के साथ सातवें स्थान पर बनी हुई है।

 

पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने तीन विकेट पर 198 रन बनाए। गिल ने सुदर्शन के साथ पहले विकेट के लिए 114 रन और जोस बटलर (नाबाद 41) के साथ 58 रन की साझेदारी की। बटलर ने भी 23 गेंदों में आठ चौकों की मदद से तूफानी पारी खेली। 199 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता की टीम कप्तान अजिंक्य रहाणे (50) और अंगकृष रघुवंशी (नाबाद 27) की पारियों के बावजूद 159 रन ही बना सकी। गुजरात की ओर से राशिद खान और प्रसिद्ध कृष्णा ने दो-दो विकेट चटकाए, जबकि साई किशोर, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर और इशांत शर्मा को एक-एक सफलता मिली।

बल्लेबाजी में सुधार करने की जरूरत

कोलकाता की टीम IPL 2025 में पहली बार लगातार 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। कोलकाता की घर में भी ये लगातार दूसरी हार है। गुजरात के हाथों 39 रनों की करारी हार के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा कि 199 का टारगेट इस विकेट पर हासिल किया जा सकता था। हमारी कोशिश गुजरात को 200 रन के भीतर रोकने की थी और इसमें हम सफल भी रहे। गेंदबाजों से कोई शिकायत नहीं है, लेकिन बल्लेबाजी में सुधार करना होगा। खासकर मिडिल ओवर्स में रन बनाने की जरूरत है।

फील्डिंग में भी सुधार की गुंजाइश

उन्होंने फील्डिंग में भी सुधार करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि फील्डिंग भी एक ऐसा पहलू है जहां सुधार कर सकते हैं। अगर आप मैदान पर 10-15 रन बचा सकते हैं तो यह टीम के लिए हमेशा बेहतर होता है। यह फॉर्मेट आपसे साहस मांगता है। वह यही मानते हैं कि हमें एक टीम और बैटिंग यूनिट के तौर पर साहसिक खेल खेलने की जरूरत है। कोलकाता की टीम अब 26 अप्रैल को पंजाब किंग्स का सामना करेगी। ये मैच भी कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा।

About SFT-ADMIN

Check Also

इस्लामाबादः पाकिस्तान ने भारतीय गानों पर लगाया प्रतिबंध, FM रेडियो स्टेशनों पर पूरी तरह बैन

पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर भारत की ओर से बदले की आशंका से घबराए पाकिस्तान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *