Breaking News

पासपोर्ट अधिकारी पर CBI की कार्रवाई, 85 लाख की बेनामी संपत्ति और दो प्रॉपर्टीज जब्त

गाजियाबाद की CBI कोर्ट ने वरिष्ठ पासपोर्ट सुपरिटेंडेंट की दो प्रॉपर्टीज अटैच करने का आदेश दिया है। यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति मामले में की गई है।

आरोप है कि आरोपी अफसर दीपक चंद्र, जो उस समय गाजियाबाद रीजनल पासपोर्ट ऑफिस में तैनात थे और फिलहाल मुंबई ऑफिस में पोस्टेड हैं, उन्होंने अपनी आय से लगभग 1.46 गुना ज्यादा संपत्ति बनाई। जांच में सामने आया कि उन्होंने 30 जुलाई 2018 से 30 सितंबर 2024 के बीच करीब 85 लाख रुपये की अवैध संपत्ति अर्जित की।

जांच के दौरान CBI ने आरोपी के घर पर छापेमारी की, जिसमें लगभग 60 लाख रुपये नकद मिले। इसके अलावा महंगी प्रॉपर्टीज और बड़े खर्चों का भी पता चला। जांच में यह भी उजागर हुआ कि इस अवधि में उन्होंने दो बड़ी प्रॉपर्टीज खरीदीं।

इनमें गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में एक रेजिडेंशियल फ्लैट और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक कमर्शियल शॉप शामिल हैं। कोर्ट ने दोनों संपत्तियों को जब्त करने का आदेश दिया है।

About SFT-ADMIN

Check Also

करवा चौथ के बाद इन 5 चीज़ों को डाइट में शामिल करें, ऊर्जा और त्वचा की चमक बनी रहे।

आज यानी 10 अक्टूबर को देशभर में करवाचौथ का त्योहार मनाया जा रहा है। इस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *