Breaking News

अंबेडकरनगर में छठ पूजा की धूम — महिलाओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर संतान की खुशहाली के लिए मांगी दुआ

अंबेडकरनगर में डाला छठ पर्व मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। अकबरपुर सहित जिले के विभिन्न घाट छठ माता के जयकारों से गूंज उठे। महिलाओं ने निर्जला व्रत रखकर सज-धजकर घाटों पर पहुंचकर उगते सूर्य को अर्घ्य दिया।

 

इस दौरान भगवान भास्कर और छठ माता की विशेष पूजा-अर्चना की गई। व्रती महिलाओं ने अपनी संतानों के सुखमय और दीर्घायु जीवन की कामना की। सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही महिलाओं ने अपने व्रत का पारण किया।

पर्व को लेकर महिलाओं और युवतियों में खासा उत्साह देखा गया। ढोल-नगाड़ों की धुन पर नृत्य करते हुए वे घाटों की ओर निकलीं। अकबरपुर नगर के पुराने तहसील तिराहा स्थित गायत्री मंदिर के निकट तमसा नदी घाट और पंडाटोला स्थित शिवाला घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।

जिले के टांडा, राजेसुल्तानपुर और आलापुर श्रवण क्षेत्र समेत अन्य स्थानों पर भी भक्तिमय माहौल में छठ पर्व मनाया गया। पर्व के दौरान घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। पुलिस बल तैनात रहा। अकबरपुर पुरानी तहसील के गायत्री मंदिर के बगल स्थित घाट और शहजादपुर के शिवालय घाट पर एसडीएम प्रतीक्षा सिंह, सीओ नितीश कुमार तिवारी और कोतवाल श्री निवास पांडेय ने पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

About SFT-ADMIN

Check Also

गोवर्धन पूजा और अन्नकूट महोत्सव मुजफ्फरनगर में धूमधाम से मनाया गया; मंत्री, सांसद और पालिकाध्यक्ष ने की पूजा, श्रद्धालुओं को वितरित किया प्रसाद।

मुजफ्फरनगर में बुधवार को गोवर्धन पूजा और अन्नकूट पर्व श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *