Breaking News

बाल दिवस के अवसर पर बाल मेले का आयोजन, मेले में बच्चों ने लगाई विभिन्न व्यंजनों के स्टॉल।


♦️ बच्चों के स्टॉल से शिक्षकों सहित अभिभावकों ने की खरीदारी।

सुकरौली।कुशीनगर जिले के सुकरौली विकासखंड के परसा में स्थित डिवाइन चिल्ड्रेन एकेडमी में बाल दिवस के मौके पर बच्चों द्वारा बाल मेले का आयोजन किया गया । इस मेले में नन्हे मुन्ने बच्चों ने स्टॉल लगाकर बाल मेले का आयोजन किया । जिसमें बड़ी संख्या में अभिभावक और अगल-बगल के लोग मेला देखने पहुंचे और समान सहित विभिन्न व्यंजनों की खरीदारी भी की ।
पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है इस दिन सभी बच्चे इस दिवस को धूमधाम से मनाते हैं । इसी के तहत डिवाइन चिल्ड्रेन एकेडमी परसा भैसही बाजार , कुशीनगर में बच्चों द्वारा भव्य मेले का आयोजन किया गया। मेले के आयोजन में विद्यालय के संचालक प्रशांत पाण्डेय सहित विद्यालय के सभी अध्यापकों की अहम भूमिका रही।

इस बाल मेले में स्कूल के बच्चों ने विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाए । अलग-अलग कक्षा के बच्चे ग्रुप बनाकर अलग-अलग व्यंजनों के स्टॉल लगाकर बैठे थे।
अभिभावक, समाजसेवीयों सहित अध्यापक बच्चों से खरीदारी कर रहे थे और बच्चों का उत्साह बढ़ा रहे थे।
बाल मेले में बच्चों के स्टॉल में चार्ट फुल्की, सेंडविच कॉर्नर , बर्गर कॉर्नर, मूंगफली की दुकान, छोले- भटूरे की दुकान देखने को मिला है वहीं उसके बगल में चाय पकौड़े, जलेबी, दही बड़ा और गुलाब जामुन, मोमोज कॉर्नर, चाऊमीन , फल व जनरल स्टोर्स इत्यादि के स्टाल बच्चों द्वारा लगाए गए थे । जिसमें बच्चे और अध्यापक सहित अभिभावक खूब खरीदारी कर बच्चों का उत्साहवर्धन कर रहे थे। इसको देखकर यह लगा कि बच्चों के अंदर एक अलग उत्साह है और बच्चों में आत्मनिर्भरता दिख रहा था।


स्कूल के संचालक प्रशांत पांडेय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ” हमारे विद्यालय में विगत पिछले दो वर्षों से बाल मेले का आयोजन बच्चों द्वारा किया जा रहा है। जिसको लेकर बच्चों में काफी उत्साह बढ़ता दिख रहा है और बच्चे मेले के माध्यम से लोगों को आत्मनिर्भर होने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।”
मेले में खरीदारी करने आए समाजसेवी उधम सिंह ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि ” मैं विभिन्न प्रकार के व्यंजनों को खरीदकर उसका स्वाद लिया , वास्तव में बच्चे बहुत ही स्वादिष्ट और जायकेदार और शुद्ध व्यंजन बनाए थे । उन्होंने कहा कि बच्चे इस देश के भविष्य हैं और उन्हें शिक्षा के साथ-साथ आत्मनिर्भर भी बनना जरूरी है ।”
इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक राजेंद्र पाण्डेय, विद्यालय के संचालक- प्रशान्त पाण्डेय, अध्यापकगणों में विशाल कुमार, विनय कुमार, जेपी जायसवाल, अच्छेलाल, अमरदीप साहनी, संदीप गोंड,अभिषेक गुप्ता, सूरभि त्रिपाठी,सरोज यादव, दीप्ति पाण्डेय, गुंजा गुप्ता, गुड़िया वर्मा, रितिका गोंड, समाजसेवी उधम सिंह, मोलाई प्रसाद , सैंकड़ों बच्चों सहित अभिभावकगण व मीडिया के साथी जगदीश सिंह व सरताज आलम उपस्थित रहे।

About News Desk

✍️ Zafar Ahmad editor-in-chief Super fast times prayagraj

Check Also

पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- सी ओ आशीष निगम

पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- सी ओ आशीष …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *