किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया चौधरी चरण सिंह जी का जन्म दिवस
–उच्च उत्पादन प्राप्त करने वाले किसानों को किया गया सम्मानित–
सुपर फास्ट टाइम्स
पीलीभीत। दिनॉंक 22 एवं 23 दिसम्बर 2023 को उ0प्र0 मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम योजना के अन्तर्गत दो दिवसीय जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन गॉंधी स्टेडियम स्थित प्रेक्षागृह में गन्ना एवं चीनी मिल राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार एवं जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में किया गया।भूतपूर्व प्रधानमंत्री
स्व0 चौधरी चरण सिंह जी के जन्म दिवस को शनिवार को किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया। जिसमें कृषि, गन्ना, उद्यान, मत्स्य, फसल बीमा, पषुपालन विभाग, अन्य विभिन्न कम्पनियों द्वारा स्टाल लगाये गये जिनका अवलोकन राज्यमंत्री एवं जिलाधिकारी द्वारा किया गया और जानकारी प्राप्त की।कृषि, गन्ना, उद्यान, मत्स्य एवं पशुुपालन विभाग द्वारा सम्बन्धित क्षेत्र में उच्च उत्पादन प्राप्त करने वाले कृषकों को राज्यमंत्री, मा0 विधायक, बरखेड़ा एवं जिलाधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र एवं सॉल देकर सम्मानित किया गया। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आये कृषकों द्वारा स्टालों को देखा गया।
राज्यमंत्री द्वारा लता कृषक उत्पादक संगठन एवं इनबायरो ग्रीन कृषक उत्पादक संगठन (एफ0पी0ओ0) को राज्यमंत्री द्वारा कृषि विभाग से 80 प्रतिशत अनुदान पर वितरण किये गये फार्म मशीनरी बैंक के ट्रैक्टर की चाबी को दिया तथा पहल ग्रामीण सेवा समिति, सैदपुर द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मनोरंजन के साथ विभाग में चल रही योजनाओं के बारे में कृषकों को जागरूक किया गया। इसके साथ ही साथ राज्यमंत्री जी द्वारा सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
जिलाधिकारी द्वारा समस्त कृषकों से विभागों में चल रही योजनाओं का लाभ लेने की अपील की गई। यह भी अपील की गई की सभी कृषक भाई अपनी-अपनी फसलों का फसल बीमा अवश्य करा लें, ताकि आपदा आने पर फसलों में हुई क्षति का मुआवजा मिल सके। इस कार्यशाला में कृषकों को मिलेट्स (ज्वार, बाजरा, रागी, कोदो, सांवा, कुटकी, काकून एवं चीना) के पोषक तत्वों, मिलेट्स के विभिन्न प्रकारों, उपभोग एवं उत्पादन के बारे में कृषि विज्ञान केन्द्र, टांडा विजैसी, पीलीभीत के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा0 शैलेन्द्र सिंह ढाका द्वारा जानकारी दी गई। श्रीअन्न में पाये जाने वाले पोषक तत्वों एवं श्री अन्न को दैनिक भोजन में कैसे उपयोग करें, के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई तथा उनके द्वारा बताया गया कि महिलाओं में खून की कमी और कैल्शियम की कमी बहुतायत से है। यदि महिलाएं श्री अन्न को दैनिक भोजन में प्रयोग करती हैं तो उक्त बीमारियों से बचाव किया जा सकता है।संतोष कुमार सविता, उप कृषि निदेशक द्वारा बताया गया कि श्री अन्न के उत्पादन करने में बहुत ही कम खाद उर्वरक एवं सिंचाई की आवश्यकता होती है।श्री अन्न की खेती वर्षा के आधार पर हो जाती है, अलग से सिंचाई करने की बहुत ही कम आवश्यकता पड़ती है।
वैज्ञानिकों द्वारा कार्यशाला में उपस्थित कृषकों को कृषि की विभिन्न विधाओं एवं तकनीकी जानकारियॉं उपलब्ध कराई गई जिससे कृषक कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकें। विभिन्न विभागों से आये अधिकारियों द्वारा अपने विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।उक्त कार्यशाला में डा0 विनोद कुमार यादव, जिला कृषि अधिकारी, श्याम नारायण राम जिला कृषि रक्षा अधिकारी,गणेश शंकर परिहार, भूमि संरक्षण अधिकारी, डा0 अरविन्द्र कुमार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी,बालीशरण चौधरी, जिला उद्यान अधिकारी,एम0के0 गौतम, सहायक निदेशक (रेशम), इं0 कौशल किशोर, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी, पंकज कुमार अपर जिला कृषि अधिकारी, पीलीभीत तथा जनपद के प्रगतिशील कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।