Breaking News

पीएसी मध्य ज़ोन की 10वीं अंतरवाहिनी मलखम्भ प्रतियोगिता- 2023 का समापन समारोह

गोरखपुर। दिनांक 18-09-2023 को 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर के खेल ग्राउण्ड पर 10वीं अन्तर वाहिनी पीएसी मध्य जोन मलखम्भ प्रतियोगिता-2023 का आयोजन किया गया, प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि/आयोजक सचिव कुन्तल किशोर आई0पी0एस0, सेनानायक 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर के कर कमलों द्वारा दिनांक 18-09-2023 समय 10.00 बजे किया गया तथा खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित किया गया।
दिनांक 20.09.2023 को प्रतियोगिता का तृतीय दिवस समापन समारोह आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक गोरखपुर(पी0टी0एस0) किरण यादव आई0पी0एस0 द्वारा मार्च पास्ट की सलामी ली गई व पुरस्कार वितरण किया गया।
प्रतियोगिता में 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त कर चल बैजन्ती पुरस्कार प्राप्त किया ,वहीं *30वीं* वाहिनी पीएसी गोंडा और *27वीं* वाहिनी पीएसी सीतापुर ने क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किए। जबकि व्यक्तिगत प्रदर्शन में इंद्रजीत कुमार 27वीं वाहिनी पीएसी, राजवंत 26वीं वाहिनी पीएसी तथा सत्येन्द्र प्रसाद ने क्रमशः प्रथम ,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया । इस प्रतियोगिता में एसडीआरएफ़ लखनऊ सहित पीएसी मध्य जोन की कुल 10 टीमों से 153 खिलाड़ियों ने भाग लिया ।
इस अवसर पर सहायक सेनानायक एस.एस.एफ. अभिनव कुमार यादव पी.पी.एस.,क्षेत्राधिकारी PTS सुनिल दत्त दूबे , इक़बाल सिद्दीक़ी ,संदीप कुमार यादव,लूदर सिंह सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
सम्पूर्ण प्रतियोगिता के दौरान निर्णायकगण में पीसी धीरेंन्द्र बहादुर सिंह 04वीं वाहिनी पीएसी, PTI श्री रंजीत कुमार,उद्घोषक/प्रभारी LP आ0 कुमार दीपक, मीडीया शाखा आ0 शोएब रजा ,जी शाखा आ0 सत्यावान यादव व संजीत चौधरी , मु0आ0 मृत्युन्जय सिंह ,आ0 यशवंत यादव व आ0 विकाश कुमार का सराहनीय योगदान रहा।

About News Desk

✍️ Zafar Ahmad editor-in-chief Super fast times prayagraj

Check Also

पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- सी ओ आशीष निगम

पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- सी ओ आशीष …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *