दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आए सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार की सुबह जनता दर्शन के दौरान लोगों की समस्याएं सुनीं।
लगभग 200 लोग गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित जनता दर्शन में पहुंचे। सीएम ने बारी-बारी सभी से मिलकर उनकी समस्याएं जानी और उनके आवेदन पत्र अधिकारियों को सौंप दिए। उन्होंने फरियादियों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर किया जाएगा और कोई परेशान नहीं रहेगा।
जनता दर्शन में अधिकतर शिकायतें जमीन विवाद से जुड़ी थीं। कुछ लोगों ने परिवार के सदस्यों के हिस्से न मिलने की बात बताई, तो कुछ ने गलत तरीके से आदेश बनवाने की शिकायत की। सीएम ने इन मामलों में जांच कराकर कार्रवाई के निर्देश दिए।
इसके अलावा, कई लोग अपने परिजनों के गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार लेकर आए। सीएम ने कहा कि सभी की मदद की जाएगी और अधिकारियों को निर्देश दिए कि आवश्यक इस्टीमेट बनवाकर आर्थिक सहायता दिलवाई जाए। महिला फरियादियों के साथ आए बच्चों को सीएम ने चॉकलेट दी और उनका दुलार भी किया।
शुक्रवार की सुबह की दिनचर्या में सीएम ने पहले गुरु गोरखनाथ का दर्शन-पूजन किया और फिर ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि स्थल पर आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने परिसर का भ्रमण कर जनता दर्शन में भाग लिया।