देश के कई हिस्सों में गुलाबी ठंड दस्तक दे रही है, जबकि दिल्ली-एनसीआर में दिवाली के बाद से सुबह धुंध देखी जा रही है. दक्षिण और पश्चिमी हिस्सों में लगातार बारिश का दौर जारी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में दक्षिण कर्नाटक, केरल, मणिपुर और तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश दर्ज की गई है.
दिल्ली में शुक्रवार (24 अक्टूबर) को आसमान साफ रहने की संभावना है. सुबह के समय हल्की-हल्की धुंध या कोहरा दिखाई दे सकता है. दिल्ली में अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच और न्यूनतम तापमान 17 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. दिल्ली की वायु गुणवत्ता काफी खराब हो गई है और धीमी हवा ने स्थिति को और बिगाड़ दिया है. आनंद विहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 428 दर्ज की गई, जो सभी निगरानी स्टेशनों में सबसे अधिक है. दिल्ली के अधिकांश अन्य स्टेशनों पर वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रही, जबकि 48 में से केवल 6 स्टेशनों पर यह ‘खराब’ श्रेणी में पाई गई.
यूपी में गिरेगा पारा
उत्तर प्रदेश में इस समय मौसम साफ और शुष्क बना है. मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में प्रदेश में कोई सक्रिय मौसम तंत्र प्रभावी नहीं है. 29 अक्टूबर से दक्षिणी उत्तर प्रदेश के मौसम में बदलाव देखा जा सकता है. मौसम वैज्ञानिक अतुल सिंह ने बताया कि फिलहाल 28 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा.
आगामी 3-4 दिनों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है, जबकि अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. प्रदेश के पश्चिमी और मध्य हिस्सों में 16 से 18 डिग्री सेल्सियस, पूर्वी और विध्य क्षेत्र के कई हिस्सों में 20 से 22 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज होने की संभावना है. कुल मिलाकर प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क और सुहावना बना रहेगा. हालांकि महीने के अंत तक दक्षिण और पूर्वी जिलों में हल्की बारिश की संभावना से मौसम का मिजाज बदल सकता है.
छठ पूजा में कैसा रहेगा बिहार का मौसम
बिहार में छठ पूजा से पहले से ही मौसम में बदलाव होता दिख रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों में राज्य के कई हिस्सों में हल्की बारिश और बादल छाने की संभावना जताई गई है. आईएमडी का कहना है कि नहाय-खाय और खरना के दिन मौसम सामान्य रहेगा, लेकिन संध्या अर्घ्य और सुबह अर्घ्य के समय हल्के बादल और बूंदाबांदी हो सकती है.
आईएमडी के मुताबिक 27 अक्टूबर से बारिश होने के आसार दिख रहे हैं. इस दिन जमुई और भागलपुर में बारिश होने की संभावना है. 28 अक्टूबर को नवादा, जमुई और बांका जिले में छिटपुट बारिश होने की संभावना जताई गई है.
उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी
उत्तराखंड के मौसम में बदलाव के संकेत दिखाई दे रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है. पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बारिश की उम्मीद है, जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है. पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का असर नीचे के मैदानी इलाकों में भी महसूस किया जा सकता है, जिससे वहां तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. आईएमडी के मुताबिक देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग में आज हल्की बारिश की संभावना है.
दक्षिण भारत में बारिश
मौसम विभाग के अनुसार 24 अक्टूबर को दक्षिण-पूर्व और इसके पास स्थित पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी में नया निम्न दबाव का क्षेत्र विकसित होने की संभावना है. IMD ने बताया कि तमिलनाडु के कोयंबटूर और तिरुप्पुर जिलों के तिरुनेलवेली, कन्याकुमारी, तेनकासी, वेल्लोर, तिरुवन्नामलाई और पास के घाटी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश और वज्रपात की संभावना है.
Super Fast Times
