Breaking News

कॉमेडी फिल्म ‘धमाल’ जल्द ही बड़े पर्दे पर लौटने वाली है, चौथे पार्ट के सेट से तस्वीरें सामने आई हैं।

साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म धमाल बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन कॉमेडी फिल्मों में से एक है। इस फिल्म ने लोगों को इतना हंसाया था कि आज भी इसके सीन्स सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं। अब धमाल का चौथा पार्ट धमाल-4 भी बनकर लगभग तैयार हो चुकी है और एक बार फिर फैन्स को हंसाने के लिए पर्दे पर लौटने वाली है। धमाल-4 की शूटिंग पूरी हो गई है और इसके सेट की तस्वीरें भी सामने आई हैं। इतना ही नहीं फिल्म के मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी है। धमाल-4 अब अगले साल ईद 2026 पर रिलीज होगी।

 

शूटिंग सेट से शेयर की तस्वीरें

अजय देवगन ने अपने प्रोडक्शन हाउस के सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म के कलाकारों के साथ तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में फिल्म के डायरेक्टर के साथ पूरी स्टारकास्ट नजर आ रही है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए अजय देवगन ने लिखा, ‘जब तक पेट में दर्द न होने लगे हंसने के लिए तैयार हो जाइये। धमाल-4 का तूफाल 2026 में ईद के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। भूलकर भी ये मिस न करें।’ बता दें कि फिल्म को इंद्र कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं और अजय देवगन के साथ रितेश देशमुख भी नजर आने वाले हैं। इसके साथ ही संजय मिश्रा और जावेद जाफरी भी अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं।

2007 में सुपरहिट रहा था पहला पार्ट

बता दें कि धमाल सीरीज का पहला पार्ट साल 2007 में रिलीज हुआ था। फिल्म में रितेश देशमुख, अरशद वारसी, संजय दत्त, वमन ईरानी, संजय मिश्रा, असरानी, विजयराज, जावेद जाफरी और टीकू तसलानिया जैसे कलाकार अहम किरदारों में नजर आए थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। साथ ही फिल्म की कॉमेडी की दीवानगी भी लोगों के सिर चढ़कर बोली थी। फिल्म की कॉमेडी ने ऐसा कमाल किया था कि आज भी ये बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन कॉमेडी फिल्मों में गिनी जाती है। अब इस फिल्म का चौथा पार्ट धमाल-4 भी सिनेमा घरों में रिलीज के लिए तैयार है। अगले साल यानी 2026 की ईद पर इस फिल्म को रिलीज कर दिया जाएगा। फैन्स को भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।

About SFT-ADMIN

Check Also

मोदी सरकार ने एक और पाकिस्तानी अधिकारी को देश छोड़ने का निर्देश दिया, 24 घंटे के भीतर भारत छोड़ने का अल्टीमेटम।

भारत सरकार ने एक और पाकिस्तानी अधिकारी पर कार्रवाई की है और उसे देश छोड़ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *