Breaking News

“कांग्रेस अब BJP की जीत का भी जश्न मना रही है” – केरल CM पिनराई विजयन का तंज

तिरुवनंतपुरम: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार को लेकर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। विजयन ने बुधवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस अब भारतीय जनता पार्टी की जीत का भी जश्न मनाती है। कांग्रेस पर अन्य पार्टियों के साथ मिलकर बीजेपी का मुकाबला करने की अपनी प्रतिबद्धता से पीछे हटने का आरोप लगाते हुए विजयन ने कहा कि राहुल ने खुद दिल्ली में AAP के खिलाफ प्रचार अभियान का नेतृत्व किया। उन्होंने कहा कि इस तरह जहां कांग्रेस के जीतने की कोई संभावना नहीं थी, उन्होंने बीजेपी को सत्ता में आने में मदद की।

 

SFI की मीटिंग में कांग्रेस पर जमकर बरसे विजयन

विजयन ने स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया यानी कि SFI के 35वें प्रदेश सम्मेलन के तहत आयोजित एक मीटिंग के दौरान इसके कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘दिल्ली की 70 विधानसभा सीट में से 65 पर कांग्रेस प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई, लेकिन आम आदमी पार्टी के बीजेपी से चुनाव हारने पर उन्होंने जश्न मनाया। कांग्रेस एक ऐसी पार्टी हो गई है जो अब बीजेपी की जीत का भी जश्न मनाती है।’ उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के गलत राजनीतिक दृष्टिकोण ने बीजेपी को हरियाणा और महाराष्ट्र में जीत दिलाने में मदद की।

‘गठबंधन को लेकर कांग्रेस एक्टिव नहीं दिख रही’

I.N.D.I.A. गठबंधन का जिक्र करते हुए विजयन ने कहा कि जिस गठजोड़ ने 2024 के लोकसभा चुनाव में दो तिहाई बहुमत हासिल करने की बीजेपी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया, उसे लेकर कांग्रेस अब एक्टिव नहीं दिख रही है। केरल के सीएम ने दावा किया, ‘यह कांग्रेस ही थी जिसने दिल्ली में AAP सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए, जिसके कारण केंद्रीय एजेंसियों ने हस्तक्षेप किया और दिल्ली के तत्कालीन डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया। कांग्रेस ने केजरीवाल की गिरफ्तारी की भी मांग की। कांग्रेस ने दिल्ली में हमेशा बीजेपी का साथ दिया।’

‘देश के विश्वविद्यालयों को कंट्रोल करना चाहता है संघ’

संघ परिवार के ‘देश का भगवाकरण करने के प्रयासों’ के प्रति SFI सदस्यों को आगाह करते हुए विजयन ने कहा कि UGC का नया ड्राफ्ट नोटिफिकेशन कुछ और नहीं बल्कि देश की यूनिवर्सिटियों को कंट्रोल करने के उसके एजेंडे का हिस्सा है। विजयन ने कहा कि अपनी विविधता के बावजूद पूरा देश आजादी की लड़ाई में एक साथ खड़ा था। उन्होंने दावा किया, ‘लेकिन केवल एक गुट ने इसमें भाग नहीं लिया और उसके नेताओं ने तत्कालीन ब्रिटिश वायसराय से मुलाकात कर उन्हें भरोसा दिलाया था कि उनका अंग्रेजों के साथ हितों का कोई टकराव नहीं है।

About SFT-ADMIN

Check Also

बिना बुनियादी सुविधाओं के ट्रामा सेंटर शुरू: सीटी स्कैन और एक्स-रे मशीन नहीं, मेडिकल कॉलेज से मिलेगा सहयोग – गाजीपुर समाचार।

  सीएमओ सुनील पाण्डेय ने शुभारंभ किया। गाजीपुर में कई सालों से बनी ट्रामा सेंटर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *