मीरठ में जल्द ही लिंक रोड के शुरू होते ही ट्रैफिक जाम से राहत मिलने वाली है। जिस रास्ते को पार करने में पहले 30 से 35 मिनट लगते थे, अब वही सफर केवल पांच मिनट में तय किया जा सकेगा। मेडा ने निर्माण कार्य पूरा करने के लिए 15 दिन का समय तय किया है। रजिस्ट्री प्रक्रिया पूरी होते ही मेडा और पीडब्ल्यूडी मिलकर लिंक रोड का काम शुरू करेंगे।
यह नया लिंक रोड बागपत अड्डा और रेलवे रोड के बीच बनेगा। अब तक वाहन चालकों को फुटबॉल तिराहा या एनएच-58 से होकर गुजरना पड़ता था, जिससे रोजाना भारी जाम लगता था। नई सड़क बनने के बाद न सिर्फ समय की बचत होगी, बल्कि इमरजेंसी में पैदल आवागमन भी आसान होगा।
हॉस्पिटल वाली जमीन की रजिस्ट्री आज होगी:
मेडा ने हॉस्पिटल वाली जमीन खाली कराकर कब्जा ले लिया है। बुधवार को सर्वर समस्या के कारण रजिस्ट्री नहीं हो सकी थी, अब गुरुवार को डॉ. प्रदीप बंसल के साथ रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
संघर्ष समिति को नई जिम्मेदारी:
लिंक रोड के निर्माण के लिए लंबे समय से संघर्ष कर रही समिति को मेडा विशेष जिम्मेदारी देने जा रहा है। समिति को सड़क की सुरक्षा और अतिक्रमण रोकने की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
इन बिंदुओं पर भी हो रहा विचार:
बड़े वाहनों की एंट्री रोकने के लिए दोनों छोर पर हाइट गेज लगेंगे।
सुरक्षा के लिए स्थायी पुलिस चौकी बनाई जा सकती है।
सड़क पर सौर ऊर्जा से चलने वाली लाइटें लगेंगी।
सीसीटीवी कैमरे कंट्रोल रूम से जोड़े जाएंगे।
मेडा लिंक रोड का सौंदर्यीकरण खुद करेगा।
Super Fast Times
