Breaking News

संभल में मूसलाधार बारिश का कहर, फसल बर्बाद और अनूपशहर रोड पर भारी जलभराव, 20+ पेड़ और बिजली के खंभे गिरे

संभल में पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण मौसम में बदलाव आया है। जहां एक ओर तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, वहीं सड़कों पर हुए जलभराव से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है।

 

मंगलवार सुबह संभल में 15 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। सुबह 6 बजे तापमान 20 डिग्री और 8 बजे 21 डिग्री सेल्सियस रहा। दीपावली से पहले हुई इस बारिश से लोगों को हल्की ठंडक का एहसास हुआ है।

जनपद के संभल, बहजोई, चंदौसी, गुन्नौर, बबराला, पंवासा, मोहम्मदपुर टांडा और सिरसी सहित कई क्षेत्रों में बारिश हुई है। गंगा किनारे स्थित गुन्नौर तहसील क्षेत्र में संभल-अनूपशहर रोड पर कई जगहों पर जलभराव देखा गया।

इस बारिश से उड़द, बाजरा और गन्ने की फसल को लाभ होने की उम्मीद है। हालांकि, खेतों में कटी पड़ी धान की फसल के लिए यह बारिश हानिकारक साबित हो सकती है, जिससे उसके पूरी तरह बर्बाद होने की आशंका है।

तहसील संभल के थाना कैलादेवी क्षेत्र में गंवा रोड पर तेज आंधी और बारिश के कारण 20 से अधिक पेड़ गिर गए। इसके साथ ही बिजली की लाइनें और खंभे टूटकर सड़क पर आ गए, जिससे आवागमन बाधित हुआ।

तहसील गुन्नौर के ब्लॉक रजपुरा क्षेत्र के गांव दीपपुर डांडा सहित 25 से अधिक गांवों और नगर पंचायत गंवा में तीन घंटे की मूसलाधार बारिश से सड़कें जलमग्न हो गईं।

किसान सतवीर सिंह ने बताया कि खेतों में धान की फसल कटकर पड़ी है और रात से हो रही बारिश से उसे भारी नुकसान होना तय है।

About SFT-ADMIN

Check Also

मिड टर्म परीक्षा नवंबर के पहले हफ्ते में, जौनपुर में सेमेस्टर से पहले आयोजन की योजना

  वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में नवंबर के पहले सप्ताह में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *