
विनय सिंह हाटा कुशीनगर
हाटा कुशीनगर,भीषण ठंड के चलते हाटा नगर से गोरखपुर, देवरिया, कप्तानगंज, कसया, पड़रौना तथा तमकुही राज जाने वाले यात्रियों की संख्या में अचानक वृद्धि देखी जा रही है। ठंड से बचने के लिए लोग खुले साधनों के बजाय रोडवेज बसों को प्राथमिकता दे रहे हैं। इसी कारण बसों में अत्यधिक भीड़ हो गई है और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।स्थिति यह है कि कई रोडवेज बसों में सीटें तो दूर, खड़े होने तक की जगह नहीं मिल पा रही है। भीड़ अधिक होने के कारण कुछ चालक बस स्टैंड पर गाड़ी रोकने से भी बच रहे हैं, जिससे यात्रियों में नाराजगी देखी जा रही है।हाटा नगर के गोरखपुर चौराहे पर गोरखपुर जाने के लिए दर्जन भर से अधिक महिला व पुरुष यात्री लंबे समय तक बस का इंतजार करते नजर आए।जब बस पहुंचती है तो उसमें पहले से ही यात्री ठसाठस भरे होते हैं, फिर भी मजबूरी में लोग खड़े होकर यात्रा करने को विवश हैं।यात्रियों का कहना है कि कड़ाके की ठंड में दोपहिया या खुले साधनों से यात्रा करना बेहद कठिन हो गया है। ऐसे में बस के अंदर यात्रा करने से ठंडी हवा से कुछ राहत मिलती है। गोरखपुर जा रहे यात्री सुरेश सिंह ने बताया कि “इतनी ठंड में बस से यात्रा करना ज्यादा सुरक्षित और आरामदायक लगता है,इसलिए भीड़ होने के बावजूद लोग बसों से ही सफर कर रहे हैं।”स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि रोडवेज विभाग ठंड के मौसम को देखते हुए अतिरिक्त बसों का संचालन करे तो यात्रियों को राहत मिल सकती है।वर्तमान हालात में भीड़ के कारण बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को सबसे ज्यादा दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं।
फोटो परिचय:
हाटा नगर के गोरखपुर चौराहे पर बस के इंतजार में खड़े यात्री एवं रोडवेज बस में चढ़ने के लिए उमड़ी यात्रियों की भीड़।
Super Fast Times