Breaking News

‘सैयारा’ की चौथे सोमवार को कमाई कम होने के बावजूद ‘सन ऑफ सरदार 2’ और ‘धड़क 2’ से बेहतर प्रदर्शन

अहान पांडे और अनीत पड्डा की ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमाया हुआ है. कई नई रिलीज फिल्मों के बीच भी ये नई स्टार कास्ट वाली फिल्म टिकट खिड़की से टस से मस होने का नाम नहीं ले रही है. हैरानी की बात ये है कि रिलीज के चौथे वीकेंड पर भी इसकी कमाई में काफी तेजी देखी गई और इसने जबरदस्त कलेक्शन किया. चलिए यहां जानते हैं ‘सैयारा’ ने रिलीज के चौथे मंडे यानी 25वें दिन कितना कलेक्शन किया है?

सैयारा’ ने 25वें दिन कितनी की कमाई?
‘सैयारा’ तो बॉक्स ऑफिस पर तूफान बनी हुई है. मोहित सूरी निर्देशित इस फिल्म की दमदार लव स्टोरी और नई स्टार कास्ट की जबरदस्त परफॉर्मेंस का जादू ऐसा चला है कि ‘सैयारा’ की दिवानगी चौथे हफ्ते में भी कम होने का नाम नहीं ले रही है और इसे देखने के लिए सिनेमाघरों में अब भी दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है. ये फिल्म अब तक तमाम रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है.

जहां ये साल 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बन चुकी है तो वहीं ये बॉलीवुड की 15वीं सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है. इन सबके बीच फिल्म की कमाई की बात करें तो चौथे वीकेंड पर इसने नई रिलीज सन ऑफ सरदार 2 और धड़क 2 से ज्यादा का कलेक्शन किया. हालांकि चौथे मंडे इसकी कमाई घट भी गई. इसी के साथ ‘सैयारा’ के अब तक के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर नजर डालें तो

    • ‘सैयारा’ ने पहले हफ्ते में 172.75 करोड़ तो दूसरे हफ्ते में इसका कलेक्शन 107.75 करोड़ रहा.

 

    • तीसरे हफ्ते ‘सैयारा’ ने 28.25 करोड़ का कारोबार किया.

 

    • इसके बाद इस फिल्म ने 22वें दिन 2 करोड़, 23वें दिन 3.75 करोड़ और 24वें दिन 4 करोड़ की कमाई की.

 

    • वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबक ‘सैयारा’ ने रिलीज के 25वें दिन 1.35 करोड़ का कलेक्शन किया है.

 

    • इसी के साथ ‘सैयारा’ की 25 दिनों की कुल कमाई अब 319.85 करोड़ रुपये हो गई है.

 

‘सैयारा’ सलमान खान की फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ने से इंचभर दूर
‘सैयारा’ की कमाई में चौथे मंडे बेशक गिरावट आई है लेकिन ये ‘सैयारा’ सलमान खान की बजरंगी भाईजान के लाइफटाइम कलेक्शन 320.34 करोड़ को मात देने से इंचभर दूर रह गई हैं. दूसरे मंगलवार फिल्म ये कमाल कर देगी और इसी के साथ ‘सैयारा’ बॉलीवुड की 14वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.

इसके बाद इसके निशाने पर सलमान खान की ही एक और फिल्म टाइगर जिंदा है (339.16) होगी. हालांकि घटती कमाई के साथ देखने वाली बात होगी कि ‘सैयारा’ ये रिकॉर्ड अपने नाम कर पाती है या नहीं क्योंकि 14 अगस्त को अब सिनेमाघरों में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की वॉर 2 और रजनीकांत की कुली भी रिलीज हो रही है. इन दोनों फिल्मों के आने के बाद देखने वाली बात होगी कि ‘सैयारा’ कैसा परफॉर्म कर पाती है

About SFT-ADMIN

Check Also

‘स्पेशल ऑप्स 2’ की खासियत है इसका बैकग्राउंड म्यूजिक, जानिए किसका है ये शानदार संगीत आइडिया

  स्ट्रीमिंग शो ‘स्पेशल ऑप्स’ के दूसरे सीजन के लिए संगीत तैयार करने वाले संगीतकार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *