हरनाई में विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ आयोजन
सुपर फास्ट टाइम्स
शाहजहांपुर।
खुटार बुधवार को जनपद के विकासखण्ड खुटार के गांव हरनाई में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा जनहित को जागरूक करने के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कृषि विभाग द्वारा कृषकों के हित में चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी। साथ ही ग्राम पंचायत के जागरूक कृषकों को पी0एम0 किसानसम्मान निधि योजना के बारे में जानकारी देते हुये प्रशस्ति पत्र भी वितरित किये गये। ग्राम पंचायत हरनाई में कृषि विभाग द्वारा अपनायी जा रही प्राकृतिक खेती के लाभ के बारे में उपस्थित किसानों को जानकारी दी गयी।प्रधानमंत्री द्वारा भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया गया है। शिविर में मौजूद लोगों द्वारा विकसित राष्ट्र बनाने में सहयोग का संकल्प लिया गया।विकसित भारत संकल्प यात्रा में किसानों को जागरूक करने हेतु विभिन्न विभाग जैसे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, जल जीवन मिशन, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं कृषि विभाग द्वारा प्रदर्शनी लगायी गयी।इस दौरान पंचायत सचिव अमर सिंह राणा,कृषि विभाग से नेत्रपाल, बीटीएम हरिपाल,देवेंद्र कुमार,बड़ौदा बैंक हरनाई के मैनेजर अलोक गौड़,पशु चिकित्साधिकारी,सचिन कुमार,अश्वनी कुमार, श्रवण सिंह,राकेश तिवारी, अनुज गुप्ता,रोजगार सेवक इंद्रजीत शर्मा,शिक्षकगण,बीसी सखी, सहित तमाम महिलाएं एवं पुरुष मौजूद रहे