सरयू स्नान कर भक्तों का भीड़ रामलला के दर्शन के लिए पहुंच रही है।
अयोध्या में भोर से ही सरयू स्नान कर लाखों श्रद्धालु नागेश्वरनाथ महादेव का अभिषेक कर रहे हैं।इसके बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच श्रद्धालुओं की भीड़ हनुमानगढ़ी और रामजन्मभूमि की ओर दर्शन के लिए आगे बढ़ रही है।कड़ाके की ठंड और कोहरे के बीच श्रद्धालुओं का
.
श्रद्धालुओं की भीड़ में बुजुर्ग और बच्चों के साथ महिलाएं भी शामिल हैं।दर्शन से पहले भक्त अपने माथे पर राम नाम का टीका अंकित करवा आनंद की अनुभूति कर रहे हैं।भीड़ को देखते हुए रामपथ पर बड़े वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है।हालांकि सीसीटीवी कैमरों से भीड़ की स्थति पर लगातार नजर रखी जा रही है।
भक्तों की भीड़ में बहुत से ऐसे लोग हैं जो रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 के बाद पहली बार अयोध्या पहुंच रहे हैं।ऐसे भक्त अयोध्या और रामलला को निहार कर परम आनंद की अनुभूति कर रहे हैं।लता चौक,धर्म पथ,राम पथ के साथ भव्य राम मंदिर और मनमोहन रामलला का विग्रह भक्तों को बरबस अपनी ओर खींच ले रहा है।
चंपत राय को भेंट की गई रामलला की पंचधातु की मूर्ति
इस बीच श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र महासचिव चंपत राय और सदस्य जगद्गुरु विश्वप्रसन्न तीर्थ से 15 जनवरी को मिलकर शिल्पकार वासा श्रीनिवासन ने खुद के द्वारा बनाए निर्मित पंचधातु के श्रीराम लला का विग्रह भेंट किया।
शिल्पकार वासा श्रीनिवासन ट्रस्ट के सचिव चंपत राय और सदस्य जगद्गुरु विश्वप्रसन्न तीर्थ से मिलते