Breaking News

धनश्री वर्मा ने किससे कहा- ‘फिर से प्यार को एक मौका दे सकती हूं’, जानें पूरी कहानी

 

फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान इन दिनों अपने मजेदार व्लॉग्स को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में उन्होंने क्रिकेटर यजुवेन्द्र चहल की एक्स वाइफ धनश्री वर्मा के मुंबई स्थित घर का दौरा किया. इस दौरान दोनों के बीच हुई बातचीत ने फैन्स का दिल जीत लिया है. धनश्री ने पहली बार अपनी निजी जिंदगी के बारे में कई खुलासे किए हैं.

‘लव बर्ड्स’ वाली पेंटिंग और धनश्री वर्मा का इशारा

धनश्री वर्मा के घर में फराह की नजर एक खास पेंटिंग पर पड़ी, जिसमें दो चिड़ियां एक डाली पर बैठी नजर आ रही थी. फराह ने इसे अपना फेवरेट बताया. इस पर धनश्री वर्मा मुस्कुराते हुए बोली, “लव बर्ड्स… मैं मैनीफेस्ट कर रही हूं.” यह सुनकर फराह पहले तो चौंक गईं और फिर हंसते हुए बोली, “फिर से? बहुत हिम्मत है तुम्हारे अंदर.” दोनों के बीच हुई यह मजेदार नोकझोंक फैंस को खूब पसंद आई.

चहल से तलाक के बाद नई शुरुआत

धनश्री वर्मा ने 2020 में भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से शादी की थी. हालांकि, दोनों के रिश्ते ने ज्यादा लंबा सफर तय नही किया और 2025 में उनका तलाक हो गया था. चहल का नाम बाद में आरजे महवश के साथ जुड़ता रहा, लेकिन दोनों ने हमेशा कहा कि वो दोनो सिर्फ एक अच्छे दोस्त हैं और कुछ नहीं

फिलहाल धनश्री अपने करियर पर फोकस कर रही हैं, लेकिन उनकी ‘लव बर्ड्स’ वाली पेंटिंग देखकर ऐसा साफ लग रहा है कि उनके दिल में फिर से प्यार को जगह देने की ख्वाहिश जरूर है.

About SFT-ADMIN

Check Also

यश दयाल की याचिका पर हाई कोर्ट आज सुनेगा, मिलेगा या नहीं अंतरिम राहत

RCB के स्टार क्रिकेटर यश दयाल की याचिका पर आज इलाहाबाद हाई कोर्ट में सुनवाई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *