Breaking News

सोनभद्र में ड्रोन दीदी और सहायक चयन पर चर्चा: महिलाओं को मिलेगा ड्रोन संचालन का रोजगार, डीएम ने चयन प्रक्रिया को दी मंजूरी – सोनभद्र न्यूज़

 

जिलाधिकारी बीएन सिंह ने कलक्ट्रेट सभागार में ड्रोन दीदी एवं ड्रोन सहायक के चयन के लिए गठित कमेटी की बैठक की। बैठक में कुमारी शुभम और तारा देवी को ड्रोन दीदी के रूप में चयनित किया गया। यह दोनों महिलाएं किसानों के खेतों में ड्रोन के माध्यम से यूरिया, ड

.

ड्रोन संचालन से महिलाएं प्रत्येक माह 8 से 10 हजार रुपये तक की कमाई कर सकती हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि महिलाओं को ड्रोन संचालन के लिए प्रशिक्षण प्राप्त करना होगा और इसके बाद उन्हें ड्रोन लाइसेंस भी प्राप्त होगा। इसके अलावा, इफको की ओर से ड्रोन पर सब्सिडी दी जाएगी। ड्रोन विधि से छिड़काव करने से किसानों की फसलों पर बेहतर असर पड़ेगा और उनकी उपज में भी वृद्धि होगी। जिलाधिकारी ने इस तकनीक के बारे में जानकारी दी और ड्रोन के देख-रेख, संचालन के तरीके, तथा किसानों के खेतों तक ड्रोन को ले जाने और लाने के साधनों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।

आजीविका उप समिति की भूमिका

एनआरएलएम डीसी सरिता सिंह ने बताया कि आजीविका उप समिति ड्रोन सेवाओं और संबंधित फीस के अनुश्रवण की जिम्मेदारी लेगी। इसके अलावा, त्रमासिक अवधि में इन सेवाओं का मूल्यांकन भी किया जाएगा। इस बैठक में सीडीओ जागृति अवस्थी, एलडीएम, परियोजना निदेशक आरएस मौर्या समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

About SFT-ADMIN

Check Also

गिल की धमाकेदार 269 रन की पारी, आकाशदीप की आग उगलती गेंदबाज़ी, जडेजा और सुंदर का भी बेहतरीन खेल — जानिए दूसरे दिन का पूरा हाल।

IND vs ENG 2nd Test Day 2 Highlights: बर्मिंघम टेस्ट में दूसरे दिन का खेल समाप्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *