जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी बाराबंकी व पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा संयुक्त रूप से पुलिस बल के साथ जिला कारागार बाराबंकी का आकस्मिक निरीक्षण कर सम्बन्धित को दिए गये आवश्यक दिशा निर्देश
सुपर फास्ट टाइम्स
सवाददाता/मोहम्मद अहमद
बाराबंकी!14 दिसम्बर,को जनपद न्यायाधीश रवीन्द्रनाथ दुबे, जिलाधिकारी बाराबंकी सत्येन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से पुलिस बल के साथ जिला कारागार बाराबंकी का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान कैदियों के बैरक, भोजनालय, अस्पताल आदि का निरीक्षण कर कैदियों के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण व स्वच्छता हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया तथा साथ ही समय से कैदियों की पेशी कराने हेतु भी सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।