*जीआईसी में निर्धन बच्चों को डीएम ने बाटे स्वेटर, खिले चेहरे*
*अरुण मिश्रा ब्यूरो चीफ/सुपर फास्ट टाइम्स*
लखीमपुर खीरी 15 दिसंबर। राजकीय इंटर कॉलेज लखीमपुर में निर्धन छात्र निधि के माध्यम से विद्यालय में पढ़ रहे आर्थिक रूप से कमजोर गरीब छात्रों को शुक्रवार को स्वेटर वितरित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने 61 निर्धन बच्चो को स्वेटर देते हुए कहा कि इस ठंड में बच्चों को स्वेटर प्रदान किया जाना मानवतापूर्ण कार्य है। जनपद के सभी विद्यालयों को ऐसे कार्यक्रम आयोजित करना चाहिए। इस पुनीत कार्य में शामिल विद्यालय के समस्त शिक्षक व कर्मचारी बधाई के पात्र हैं। इस दौरान डीएम ने प्रधानाचार्य के साथ 32 स्काउट गाइड के बच्चो को जूता वितरित किया।
प्रधानाचार्य डॉ जगत प्रकाश सिंह ने कार्यक्रम की आवश्यकता एवं प्रासंगिकता बताते हुए कहा कि विद्यालय द्वारा निर्धन छात्र निधि का सदैव विद्यालय के निर्धन बच्चों के हित में प्रयोग किया जाता है। इससे पूर्व जिलाधिकारी को प्रधानाचार्य ने पुष्प गुच्छ व देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।