
रामकोला(महेश पासवान) कुशीनगर
कुशीनगर। अपने शुरूआती जादू से ही लोगों के दिलों पर राज करने वाले नीरज कुमार निराला आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। रामकोला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बैरिया इमलिहा निवासी नीरज कुमार ने भारत समाचार के फोक भारत प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए देशभर में दूसरा स्थान प्राप्त कर जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है।
सोमवार को नीरज कुमार निराला की कुशीनगर के जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर से एक सुखद मुलाकात हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने नीरज की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि “आपने पूरे भारत में जिले का नाम रोशन किया है, आपकी आवाज़ में सचमुच जादू है।” उन्होंने नीरज के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की।
उल्लेखनीय है कि नीरज कुमार निराला, पुत्र रामायन प्रजापति, एक बेहद गरीब किसान परिवार से आते हैं। उनके पिता खेती-बाड़ी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। सीमित संसाधनों के बावजूद नीरज ने अपनी मेहनत, लगन और प्रतिभा के बल पर यह मुकाम हासिल कर यह साबित कर दिया कि प्रतिभा किसी संसाधन की मोहताज नहीं होती।
नीरज की इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है और युवा वर्ग को उनसे प्रेरणा मिल रही है।
Super Fast Times