Breaking News

मोदी विरोधी पोस्टर, पर दिल्ली में दर्जनों एफआईआर

नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस ने पीएम मोदी के विरोध में लगाए गए पोस्टरों के मामले में अब तक पचास से ज्यादा एफआईआर दर्ज की हैं। इसके साथ ही चार लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित खबर के मुताबिक, अब तक गिरफ्तार हुए चार लोगों में से दो प्रिंटिंग प्रेस के मालिक हैं। बता दें कि दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में दीवारों और खंभों पर पीएम मोदी का विरोध करते हुए पोस्टर नजर आए थे जिनमें लिखा था – ‘मोदी हटाओ, देश बचाओ। अब तक कम से कम दो हजार पोस्टर हटाए गए हैं और दो हजार से ज्यादा पोस्टरों को एक वैन से बरामद किया गया है। स्पेशल कमिश्नर ऑफ पुलिस दीपेंद्र पाठक ने इंडियन एक्सप्रेस अखबार को बताया है कि पुलिस ने आईपी एस्टेट में एक वैन को बरामद किया है जो कि डीडीयू मार्ग पर स्थित आम आदमी मुख्यालय से आ रही थी.पाठक ने कहा, ‘‘इस मामले में गिरफ्तार किए गए शख्स ने बताया है कि उसे उसके नियोक्ता ने आम आदमी पार्टी मुख्यालय में पोस्टर डिलीवर करने के लिए कहा था और उसने एक दिन पहले भी ये पोस्टर डिलिवर किए थे। हमने दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है और आगे की जांच जारी है।
पुलिस के मुताबिक, दो प्रिंटिंग प्रेस कंपनियों को ऐसे पचास-पचास हजार पोस्टर छापने का ऑर्डर दिया था। इन कंपनियों से जुड़े लोगों ने रविवार रात से सोमवार सुबह तक ऐसे तमाम पोस्टर चिपकाए। इन प्रेस मालिकों को पोस्टरों पर प्रेस का नाम नहीं छापने की वजह से गिरफ्तार किया गया है। इससे दो साल पहले भी कोविड के दौरान ऐसे ही मोदी विरोधी पोस्टर छापे जाने के मामले में पुलिस ने तीस लोगों को गिरफ्तार किया था और 25 एफआईआर दर्ज की थीं

 

About

Check Also

परमाणु ऊर्जा से जुड़े नियमों में बदलाव किया जाएगा, मोदी सरकार एक व्यापक योजना बना रही है।

केंद्र सरकार न्यूक्लिर एनर्जी सेक्टर को कंट्रोल करने वाले कई कानूनों में बदलाव करने पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *