Breaking News

राजस्व परिषद बार एसोसिएशन चुनाव में डॉ. बालकृष्ण पांडेय अध्यक्ष निर्वाचित, 67 मतों से मिली जीत 

शुक्रवार को घोषित राजस्व परिषद बार एसोसिएशन के चुनाव परिणामों में डॉ. बालकृष्ण पांडेय अध्यक्ष पद पर विजयी हुए। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी हरिशचंद्र सिंह को 67 मतों के अंतर से हराया, डॉ. पांडेय को 762 वोट मिले जबकि हरिशचंद्र को 695 वोट प्राप्त हुए। मोहन धारिया 277 वोट लेकर तीसरे और सुनीता शर्मा 71 वोट लेकर चौथे स्थान पर रही।

महासचिव पद पर अनिरुद्ध शर्मा ने मनीष पांडेय को 181 मतों के अंतर से पराजित किया। अनिरुद्ध को 786 और मनीष को 605 मत मिले, तीसरे स्थान पर पंकज श्रीवास्तव रहे जिनके 423 वोट आए। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर शैलेंद्र सिंह ने सुधांशु पांडेय को 77 मतों से हराते हुए जीत दर्ज की। शैलेंद्र को 814 और सुधांशु को 737 मत मिले, जबकि विजय चंद्र श्रीवास्तव 259 वोट पाकर चौथे स्थान पर रहे।

उपाध्यक्ष के पांच पदों पर क्रमशः रमेश चंद्र पुंडीर (1063), कल्लन उर्फ विजय शंकर तिवारी (885), अरुणेश खरे (825), राजेश प्रताप सिंह (770) और सुनील वर्मा (756) विजयी रहे। संदीप 723 वोट लेकर हार गए। संयुक्त सचिव (प्रशासन) पद पर रोहित तिवारी 880 वोट लेकर विजयी हुए, जबकि संतोष कुमार तिवारी को 869 मत मिले। संयुक्त सचिव (पुस्तकालय) पद पर सूर्यकांत शर्मा ‘मोनू’ ने 878 वोट लेकर जीत दर्ज की, एपी सिंह 860 वोट लेकर दूसरे स्थान पर रहे। संयुक्त सचिव (प्रेस) पद पर सुरेंद्र कुमार को 949 वोट और क्षेत्रेश पांडेय को 792 वोट मिले।

कोषाध्यक्ष पद पर नवीन पांडेय 1080 वोट लेकर विजयी रहे। कार्यकारिणी सदस्य के रूप में अंबुज श्रीवास्तव (985), मुरारी के एम. त्रिपाठी (974), ब्रज भूषण पांडेय द्विवेदी (953), अशोक (930), उदय नारायण सिंह (916), शरद कुमार पांडेय (871), महेंद्र शुक्ला (853), मनोज मिश्रा (849), राजेश निषाद (827), सत्यदेव शर्मा (809), राजेश कुमार श्रीवास्तव (782) और श्याम सिंह सेंगर (774) निर्वाचित हुए।

मुख्य चुनाव अधिकारी विवेक सिंह, चुनाव अधिकारी यादवेंद्र पांडेय और पर्यवेक्षक शीतला प्रसाद गौड़ ने शांतिपूर्ण मतदान और मतगणना संपन्न होने पर सभी को बधाई दी।

About SFT-ADMIN

Check Also

हैकिंग के बाद DDU साइट को नए सर्वर पर स्थानांतरित किया गया, ऑडिट प्रक्रिया एक हफ्ते से जारी

  दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी में पिछले दिनों वेबसाइट हैक होने की समस्या सामने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *