Breaking News

डीएसपी अनिरुद्ध सिंह का हुआ तबादला। एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से मशहूर थे सी,ओ

डीएसपी अनिरुद्ध सिंह का हुआ तबादला। एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से मशहूर थे सी,ओ

सुपर फास्ट टाइम्स संवाददाता
चन्दौली डीडीयू नगर।आपको बता दे कि लोकसभा चुनाव के बाद प्रशासनिक तबादलों का दौर लगातार जारी है. इसी क्रम में शासन की तरफ पुलिस उप अधीक्षकों की सूची जारी की है. जिसमें यूपी पुलिस के सिंघम के नाम से चर्चित पीडिडियू नगर डीएसपी अनिरुध्द सिंह का नाम भी शामिल है. उन्हें अयोध्या में मंडाधिकारी बनाया है. जबकि राजीव सिसोदिया को बहराइच से चन्दौली भेजा गया है. विदित हो कि अनिरुद्ध सिंह को रियल लाइफ ‘सिंघम’ कहा जाता है. हालांकि, वह रील लाइफ में भी काफी चर्चित हैं. अनिरुद्ध सिंह किसी सेलिब्रेटी से कम नहीं हैं. डीएसपी अनिरुध्द सिंह 2021 से जिले में बतौर सीओ तैनात हूए. इस दौरान सीओ सकलडीहा और सीओ मुगलसराय का चार्ज बखूबी संभाला. उनके तबादले के बाद पुलिस महकमें के साथ आमजनमानस समेत उनके समर्थकों में निराशा का माहौल है.
अनिरुद्ध सिंह उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की. साल 2001 उत्तर प्रदेश पुलिस में बतौर सब इंस्पेक्टर नौकरी ज्वॉइन की. अनिरुद्ध की पहली पोस्टिंग वाराणसी में हुई. इसके बाद जौनपुर, चंदौली सहित कई जिलों में नौकरी की. साल 2007 में अनिरुद्ध सिंह ने उत्तर प्रदेश के खूंखार और एक लाख के इनामिया नक्सली संजय कोल को मुठभेड़ में मार गिराया था. इसके बाद से ही अनिरुद्ध सिंह सुर्खियों में आ गए थे. इस एनकाउंटर के बाद 2010 में अनिरुद्ध सिंह को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन मिला और वह सब इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर पर प्रमोट हुए.

About News Desk

✍️ Zafar Ahmad editor-in-chief Super fast times prayagraj

Check Also

लखनऊ में हल्की धुंध के बाद दिनभर तेज धूप: पछुआ हवा ने बदला मौसम, लेकिन प्रदूषण स्तर में सुधार नहीं – Lucknow News

  लखनऊ में सुबह के समय हल्की धुंध के साथ ओस भी गिरी दिखी। रात …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *