Breaking News

मेंहदावल में आज बिजली कटौती: मरम्मत कार्य के कारण दोपहर 11 से 2 बजे तक 7 फीडरों की लाइन रहेगी बंद – Sant Kabir Nagar News

मेंहदावल तहसील में शुक्रवार को 3 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी

संतकबीरनगर के मेंहदावल तहसील में आज 3 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। 132/33 केवी विद्युत उपकेंद्र मानपुर मेंहदावल पर आवश्यक मरम्मत कार्य के कारण यह कटौती की जा रही है।

.

उपखंड अधिकारी अवनीश कुमार के अनुसार, दोपहर 11 बजे से अपराह्न 2 बजे तक कुल सात फीडर की बिजली आपूर्ति प्रभावित होगी। इनमें मेंहदावल ग्रामीण, शहर, तहसील, बौरव्यास, बखिरा, बखिरा बुनकर और कुशहरा फीडर शामिल हैं।

विद्युत विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने आवश्यक कार्यों को पहले ही निपटा लें और मरम्मत कार्य में विभाग का सहयोग करें। यह कटौती नियोजित है और आवश्यक रखरखाव के लिए की जा रही है।

About SFT-ADMIN

Check Also

लखनऊ में 45 दिनों से बाघ का खौफ: 3 जोन में मिले पैरों के निशान, वन विभाग ने ‘नो-गो जोन’ घोषित कर निगरानी बढ़ाई – Dubagga News

  लखनऊ के रहमानखेड़ा क्षेत्र में पिछले 45 दिनों से बाघ की दहशत कायम है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *