*अज्ञात कारणों के चलते विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,मामले की जांच कर रही पुलिस*
*सुपर फास्ट टाइम्स/ अखिलेश मिश्रा*
लखीमपुरखीरी। कस्बा मितौली निवासी स्वर्गीय हरिकिशोर गुप्ता के बड़े पुत्र अमन गुप्ता उर्फ सानू की धर्म पत्नी ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, लड़की के परिवार वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पांच लोगों को नाम जद करते हुए हत्या का आरोप लगाया है। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी मितौली पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर पंचनामा भरकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।कस्बा में उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक महिला ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली सूचना पर पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक मितौली शमशेर बहादुर सिंह कोतवाली प्रभारी मितौली राजू राव और फारेस्टिक टीम ने मौके पर पहुंचकर मौके का निरीक्षण किया परिवार वालों ने बताया कि 2020 मे अपनी बेटी का विवाह बड़े धूमधाम से दान दहेज देकर की थी मुझे पता चला मेरी बहन की हत्या कर दी गई है मौके पर पहुंचकर देखा कि हमारी लड़की मृत अवस्था में बेड पर पड़ी थी वहां पर लड़के की मां और मोहल्ले वालों की भीड़ लगी देखी, पहले से ही हमारी लड़की को तरह-तरह की बात-बात पर परेशान किया जाता था। चार पहिए की गाड़ी और एक लाख नगद की मांग की जाती थी लड़की के भाई सचिन गुप्ता पुत्र स्वर्गीय राम लोटन गुप्ता निवासी परसेडिया अजान ने मृतक की सास देववती, पति अमन गुप्त उर्फ सानू, देवर पियूष गुप्त, बहन संजना देवी व प्राची देवी गुप्ता जो दोनों बहनें विवाहित है पर मितौली कोतवाली में तहरीर देकर हत्या का आरोप लगाया है कोतवाली प्रभारी मितौली ने बताया लड़की पक्ष की तरफ से तहरीर प्राप्त हुई है जिसमें पांच लोगों को नाम जद किया गया है मृतक का पंचनामा भरकर जिला मुख्यालय भेज दिया गया है पीएम रिपोर्ट आने के बाद जांच की जाएगी जो दोषी होगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।