दक्षिणी अमेरिका और अंटार्कटिका के बीच स्थित ड्रेक पैसेज (Drake Passage) में शनिवार तड़के रिक्टर स्केल पर 7.1 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप दर्ज किया गया. भूकंप भारतीय समयानुसार रात 1:59 बजे (IST) आया. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, इसका केंद्र समुद्र की सतह से लगभग 10 किलोमीटर की गहराई पर था.
Arab News की रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप का केंद्र अक्षांश 60.18° दक्षिण और देशांतर 61.85° पश्चिम में स्थित रहा. यह इलाका आमतौर पर भूकंपीय गतिविधियों के लिए जाना जाता है क्योंकि यह दक्षिण अमेरिकी और अंटार्कटिक टेक्टॉनिक प्लेटों के जंक्शन पर स्थित है. अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, भूकंप की गहराई लगभग 10 किलोमीटर थी. प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र (Pacific Tsunami Warning Center) और चिली की समुद्री प्राधिकरण SHOA ने शुरुआत में संभावित सुनामी के खतरे को देखते हुए चेतावनी जारी की थी, लेकिन कुछ देर बाद हालात सामान्य होने पर इसे रद्द कर दिया.
चिली प्रशासन ने दी थी चेतावनी
चिली प्रशासन ने अंटार्कटिका के Prat और O’Higgins सैन्य ठिकानों और Cape Horn क्षेत्र के लिए संभावित प्रभावों की चेतावनी दी थी. यह इलाका दक्षिणी अमेरिका के सबसे दक्षिणी सिरे पर स्थित है.
स्थानीय समयानुसार शाम 5:30 बजे (2030 GMT) आए इस भूकंप के बाद लगभग एक घंटे के भीतर सभी सुनामी अलर्ट वापस ले लिए गए. विशेषज्ञों का कहना है कि Drake Passage के गहरे और तेज हवाओं वाले समुद्री क्षेत्र के कारण यहां सुनामी की लहरें तेज होने की संभावना बहुत कम रहती है.
फिलिपीन सागर में भी आया भूकंप
इससे पहले शुक्रवार (10 अक्टूबर 2025) को फिलिपीन सागर (Philippine Sea) में रिक्टर स्केल पर 6.9 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप दर्ज किया गया. भूकंप शाम 4:42 बजे (भारतीय समयानुसार) आया, जिसकी गहराई लगभग 10 किलोमीटर बताई गई है.
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, भूकंप का केंद्र अक्षांश 7.32° उत्तर और देशांतर 126.59° पूर्व में स्थित था. यह क्षेत्र समुद्र के भीतर होने के कारण झटके आसपास के तटीय इलाकों में भी महसूस किए गए.