तेलंगाना में अवैध शराब तस्करी और निर्माण के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत रंगारेड्डी और हैदराबाद की प्रवर्तन टीम ने प्रीमियम शराब और गुड़ की बड़ी खेप जब्त की। कुल मूल्य 14.56 लाख रुपये आंका गया है। यह कदम अवैध शराब के नेटवर्क को तोड़ने और स्वास्थ्य जोखिम व राजस्व हानि को रोकने की दिशा में अहम माना जा रहा है।
शमशाबाद में हुई छापेमारी में टीम ने 125 प्रीमियम शराब की बोतलें बरामद कीं, जो अन्य राज्यों से तस्करी कर लाई गई थीं और बिना ड्यूटी चुकाए बेची जाने वाली थीं। इस ऑपरेशन का नेतृत्व शामशाबाद एक्साइज सुपरिंटेंडेंट ने किया और आरोपी को गिरफ्तार कर अमीरपेट एक्साइज पुलिस के हवाले किया गया।
इसी क्रम में मुशीराबाद इलाके से जॉनी वॉकर जैसी महंगी व्हिस्की की बोतलें भी जब्त की गईं, जो अवैध बिक्री के लिए छिपाई गई थीं।
सबसे बड़ी जब्ती काले गुड़ की हुई, 2,010 किलोग्राम की खेप को रोका गया, जो शराब निर्माण में इस्तेमाल हो रही थी। गुड़ के साथ अन्य सामग्री भी मिलीं, जिनका इस्तेमाल शराब उत्पादन को तेज करने में किया जाता है।
तेलंगाना एक्साइज विभाग ने कहा कि यह अभियान राज्यव्यापी जारी रहेगा। हाल ही में कई छापों में 19 लाख रुपये से अधिक की अवैध शराब जब्त हो चुकी है। अवैध शराब से जुड़े अपराध स्वास्थ्य के लिए घातक हैं और आरोपी दंडित किए जाएंगे, जबकि जांच जारी है।