Breaking News

नोएडा की मेट्रो पार्किंग में लगेंगे EV चार्जिंग स्टेशन: हर कार से सालाना 4.04 टन तक कम होगा कार्बन उत्सर्जन, पार्किंग के लिए टेंडर आज जारी होंगे – नोएडा (गौतमबुद्ध नगर) न्यूज।

पार्किंग में ई स्टेशन बनाने के बारे में जानकारी देते एनएमआरसी के एक्जूकिटिव डायरेक्टर महेंद्र प्रसाद।

नोएडा-ग्रेनो मेट्रो लाइन के 16 स्टेशन पर पार्किंग शुरू करने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए जल्द कंपनी का चयन किया जाएगा। इसके अलावा इन सभी पार्किंग में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। प्रत्येक पार्किंग में तीन सेट ईवी चार्जिंग स

एनएमआरसी की मेट्रो इसी लाइन के स्टेशनों के लिए बनाई जाएगी पार्किंग।

दरअसल प्राधिकरण का प्लान है शहर में कार्बन उत्सर्जन की मात्रा को कम किया जाए। इसके लिए नोएडा प्राधिकरण के साथ नोएडा मेट्रो भी पार्किंग में ईवी लगाने जा रहा है। जिससे सालाना प्रति ई कार 4.04 टन कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी। पार्किंग में ईवी चार्जिंग स्टेशन लगने से मुसाफिर को फायदा होगा। वे यहां कार पार्क करके चार्जिंग करवा सकेंगे। साथ ही मेट्रो से सफर को पूरा कर सकते है।

सेक्टर-6 स्थित नोएडा प्राधिकरण का प्रशासनिक खंड का कार्यालय।

वर्तमान में पार्किंग इस लाइन पर 21 मेट्रो स्टेशन हैं। एनएमआरसी के अधिकारियों ने बताया कि 21 में से 16 स्टेशन पर ही पार्किंग की जगह उपलब्ध है। बाकी 5 पर जगह नहीं है। ऐसे में 16 स्टेशन पर पार्किंग के लिए टेंडर जारी कर दिया गया थ। 25 नवंबर को आवेदन करने की आखीरी तारीख थी। ऐसे में एक या दो दिन में टेंडर खोले जाएंगे। जिसके बाद कंपनी का चयन किया जाएगा।

अधिकारियों ने बताया कि 16 में से सेक्टर-51, परी चौक समेत तीन-चार स्टेशन पर ही अभी पार्किंग चल रही हैं। जो एजेंसियां इन पार्किंग को संचालित कर रही थीं, उनके एग्रीमेंट का समय पूरा हो गया है। ऐसे में इन जगह भी नए सिरे से पार्किंग शुरू की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि इस लाइन पर रोजाना करीब 54 हजार लोग सफर कर रहे हैं। बढ़ती सवारियों को देखते हुए स्टेशनों पर पार्किंग की जरूरत पड़ने लगी है। सबसे ज्यादा पार्किंग सेक्टर-51 स्टेशन पर फुल रहती है।

पार्किंग में ईवी से फायदा दरअसल नोएडा में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है। जिसको लेकर 16 पार्किंग में ईवी की व्यवस्था होगी। यहां लोग अपने व्हीकल लाकर खड़े करके चार्ज कर सकते है। चार्जिंग के लिए अलग कंपनी का चयन किया जाएगा। चार्जिंग के लिए प्रति यूनिट के हिसाब से पेमेंट करना होगा।

मुसाफिरों की संख्या

सालमुसाफिर
2024-2554,276
2023-2447,000
2022-2336000
2021-2215000

About SFT-ADMIN

Check Also

Lalitpur News:अनियंत्रित कार नहर में गिरने से चालक की मौत, परिवार का संबंध फिल्म इंडस्ट्री से; अन्य चार लोग घायल 

ललितपुर में रविवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब 24 वर्षीय आदर्श पांडेय की कार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *