शामली में यातायात नियमों की खुलेआम अनदेखी हो रही है। बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वाले दोपहिया वाहन बेखौफ सड़कों पर दौड़ रहे हैं। ये वाहन चौक-चौराहों, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों और अन्य मार्गों पर आसानी से देखे जा सकते हैं।
इन वाहनों के चलते कई हादसे भी हो चुके हैं। नंबर प्लेट न होने से पीड़ितों को न्याय मिलने में मुश्किल होती है और पुलिस को भी कार्रवाई में दिक्कत आती है। ट्रैफिक और परिवहन विभाग के नियमों की अनदेखी करते हुए ये वाहन खुलेआम चल रहे हैं।
अधिकारियों के अनुसार, 2022 में यातायात नियमों में बदलाव के बाद हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को अनिवार्य किया गया था। नए वाहनों में यह प्लेट लगाई जा रही है, जबकि पुराने वाहनों में जहां यह नहीं है, वहां कार्रवाई की जाती है। विभाग नियमित अभियान चलाकर हर महीने सैकड़ों चालान जारी कर रहा है।