Breaking News

पूर्वांचल विश्वविद्यालय में परीक्षा व्यवस्था हुई समय पर — छात्रों ने ली राहत की सांस, बढ़ा आत्मविश्वास

जौनपुर। वीरबहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने नई परीक्षा व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया है। विश्वविद्यालय द्वारा शिक्षण और परीक्षा प्रक्रियाओं को पूरी तरह समयबद्ध करने से विद्यार्थियों को तैयारी में काफी राहत मिली है और उनका आत्मविश्वास बढ़ा है।

 

विद्यार्थियों के अनुसार, पहले परीक्षा कार्यक्रम और फॉर्म भरने की तिथियों को लेकर अनिश्चितता बनी रहती थी, जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित होती थी। अब कोर्स वर्क समय पर पूरा होने, फॉर्म भरने और परीक्षा की तिथियों की जानकारी समय पर मिलने से तैयारी की योजना बनाना सरल हो गया है।

छात्रा बोली- पहले देर से जानकारी मिलने से उलझन होती थी

बीएससी पंचम सेमेस्टर की छात्रा शिवानी ने बताया कि पहले देर से जानकारी मिलने से उलझन होती थी, लेकिन अब सब कुछ तय समय पर होने से तैयारी आसान हो गई है। एम.कॉम तृतीय सेमेस्टर की श्रेया गुप्ता ने कहा कि परीक्षा व्यवस्था अब अधिक पारदर्शी है, जिससे पढ़ाई में अनुशासन आया है।

बीएससी तृतीय सेमेस्टर की जोया खातून के अनुसार, कोर्स वर्क समय पर पूरा होने से छात्रों को अंतिम समय की भागदौड़ से मुक्ति मिली है। बी.कॉम पंचम सेमेस्टर के मोहम्मद साबिर ने बताया कि परीक्षा तिथि तय होते ही वे पहले से तैयारी शुरू कर देते हैं, जिसका परिणामों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है।

विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षाएं 11 नवंबर से तीन पालियों में शुरू होंगी। छात्रों का मानना है कि विश्वविद्यालय की यह पहल न केवल परीक्षा प्रणाली को सुचारु बना रही है, बल्कि शिक्षण प्रक्रिया में पारदर्शिता और भरोसे का माहौल भी स्थापित कर रही है। नियमित निगरानी और समयबद्धता ने विश्वविद्यालय की साख को और मजबूत किया है।

About SFT-ADMIN

Check Also

अंबेडकरनगर में छठ पूजा की धूम — महिलाओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर संतान की खुशहाली के लिए मांगी दुआ

अंबेडकरनगर में डाला छठ पर्व मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। अकबरपुर सहित जिले के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *