सुकरौली-कुशीनगर। कुशीनगर जिले के खंड विकास कार्यालय सुकरौली के सभागार में किसान गोष्ठी का आयोजन हुआ।
गोष्ठी में किसानों ने अपनी समस्याओं का सवाल उपस्थित अधिकारियों से खूब पूछा। सवालों को लेकर काफी देर तक सभागार में हूं-हल्ला होता रहा। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने सभी किसानों के सवालों का जवाब दिया। जिसमें प्रमुख रूप से किसानों के मिलने वाली सब्सिडी तथा किसान सम्मन निधि को लेकर किसानों द्वारा सवाल किया गया।
आयोजित किसान गोष्ठी में विभिन्न विभागों द्वारा किसानों के लिए कृषि से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए कैंप लगाया गया था। जिसमें जिन किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि नहीं पहुंच रहा है उसका समाधान अधिकारियों द्वारा किया जा रहा था। जबकि वहीं बगल में उर्वरक से संबंधित किसानों को नाइट्रोजन के बारे में भी जानकारी दी जा रही थी। किसानों को अपने खेतों में अच्छी फसल के पैदावार के लिए अधिकारियों ने अधिकांशत गोबर की खाद प्रयोग करने की सलाह दी। विभिन्न प्रकार की कंपनियां नए-नए गेहूं के बीज के लिए भी प्रदर्शनी लगाई हुई थीं। कैंप में विशेष आकर्षण का केंद्र दवा छिड़कने वाली मशीन रही।
♦️♦️*किसानों को तमाम तरह की नई-नई जानकारियां भी अधिकारियों ने दी*
किसान गोष्ठी में जिले से आए हुए कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों को खेती को उन्नत बनाने के साथ ही अधिक पैदावार लेने के लिए उन्हें तमाम तरह की जानकारियां दी गई।
गोष्ठी में विषय वस्तु विशेषज्ञ राकेश पांडेय ने बताया कि किसानों के आय बढ़ाने के लिए हम उन्नत तकनीकी दे रहे हैं। जिसमें प्रधानमंत्री निधि से मिलने वाले लाभ हर किसानों तक पहुंचाने के लिए काम किया जा रहा हैं। ताकि कोई भी किसान इस लाभ से वंचित न रह जाए। वहीं छोटे-बड़े सभी किसानों को जो फरवरी 2019 से जिनका नाम खतौनी में चढ़ गया है उनको सब्सिडी योजना का लाभ दिया जा रहा है।
इस गोष्ठी में जिले भर के कृषि विभाग के अधिकारी, कृषि इकाई के प्रभारी जयकुमार यादव, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि महेंद्र पासवान, सहायक विकास अधिकारी (कृषि) प्रवीण कुमार ओझा, खंड तकनीकी प्रबंधक जयनाथ कुमार, टीएसी लालमन प्रसाद, संतोष यादव, श्रीभागवत चौहान, बाबूनन्दन सिंह , सुभाष पाण्डेय, दीनानाथ तिवारी, अजय मिश्र, ज्ञान विक्रम सिंह, राकेश पाण्डेय, अशोक कुमार सहित सैकड़ो किसान उपस्थित रहे।