Breaking News

सहारनपुर में क्रशर प्लांट में साझेदारी का झांसा देकर कारोबारी से 38.70 लाख की ठगी, तीन आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज – Saharanpur News

सहारनपुर में क्रशर प्लांट में साझेदारी का झांसा देकर एक कारोबारी से 38 लाख 70 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर थाना सदर बाजार पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और अब मामले की जांच की जा रही है।

शंकर नगर, दिल्ली रोड निवासी अजय कुमार जैन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मार्च 2024 में उनकी मुलाकात गिल कॉलोनी निवासी दीपक चौहान से हुई थी। दीपक ने उन्हें अपने घर बुलाया, जहां उनकी मुलाकात हरिपाल गौतम और संदीप से कराई गई। तीनों ने नूनिहारी में स्टोन क्रशर प्लांट लगाने की योजना बताई और उन्हें साझेदारी का प्रस्ताव दिया।

अजय कुमार जैन ने इस परियोजना में निवेश के लिए अपने दो अन्य जानकारों हरप्रीत सिंह गोगिया और तपेश ममगई को भी राजी कर लिया। इसके बाद ‘महालक्ष्मी’ नाम की एक फर्म बनाई गई, जिसके खाते में अजय कुमार ने 18 मार्च से जून 2024 के बीच किश्तों में कुल 38.70 लाख रुपए ट्रांसफर किए।

पीड़ित का आरोप है कि जसमौर गांव के खसरा नंबर 847/5, 847/6 और 847/7 पर खनन पट्टा भी लिया गया था, जिसके लिए कुल 1.20 करोड़ रुपए जमा कराए जाने थे। अजय कुमार जैन ने बताया कि उन्होंने त्रिवेणी इंडस्ट्रीज के माध्यम से 70 लाख रुपए की रॉयल्टी की रकम हरिपाल गौतम को दिलाई थी।

बाद में ये रुपए उत्तराखंड स्थित हार्दिक स्टोन क्रेशर के माध्यम से अपने पास रख ली गई। बची 1.64 करोड़ रुपए की रॉयल्टी का भी कोई हिसाब नहीं दिया गया। जब पीड़ित ने रुपए वापस मांगे, तो उन्हें लगातार टाला गया। अजय कुमार जैन का आरोप है कि अब आरोपी क्रेशर बेचकर शहर छोड़ने की फिराक में हैं।

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने आरोपियों की जांच कर मुकदमा दर्ज करने को कहा। जिसके बाद थाना सदर बाजार में दीपक चौहान, हरिपाल गौतम और संदीप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब जांच करने में जुटी है।

About SFT-ADMIN

Check Also

अब चाय के स्वाद में भी संवारें भविष्य, टी टेस्टर बनने के लिए चाय बोर्ड शुरू करेगा सर्टिफिकेट कोर्स।

नई दिल्ली: भारत समेत कई देशों में चाय एक आवश्यक पेय पदार्थ के तौर पर लोगों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *