Breaking News

रिकॉर्ड तोड़ कमाई के साथ ‘मक्खी’ ने जीते दो नेशनल अवॉर्ड, बॉक्स ऑफिस पर दिखाया दम

 

‘एस.एस. राजामौली’ इंडिया के सबसे बड़े फिल्ममेकर में से एक हैं. उनकी फिल्में जब भी बॉक्स ऑफिस पर आती हैं तो धमाल मचाती हैं. एस.एस. राजामौली ने अभी तक एक भी फ्लॉप फिल्म नहीं दी है. उनकी बाहुबली से लेकर आरआरआर तक सभी फिल्मों ने रिकॉर्ड ब्रेक कमाई की है. एस.एस. राजामौली ने एक फिल्म बनाई थी, जिसमें मक्खी की कहानी दिखाई गई. इस फिल्म ने भी खूब धमाल मचाया था.

क्या है फिल्म की कहानी?
2012 में आई इस फिल्म का तेलुगू में नाम ईगा है. वहीं हिंदी में मक्खी. इस फिल्म में किच्चा सुदीप, नानी और समांथा रूथ प्रभु लीड रोल में थे. फिल्म में मक्खी की लव स्टोरी दिखाई गई थी. दरअसल, फिल्म में नानी को समांथा रूथ प्रभु से प्यार होता है. लेकिन किच्चा सुदीप फिल्म में नानी का मर्डर कर देते हैं. क्योंकि उन्हें समांथा के कैरेक्टर से प्यार होता है. इसके बाद नानी मक्खी के रूप में जन्म लेकर सुदीप से बदला लेते हैं. फिल्म में नानी और समांथा साथ में मिलकर किच्चा सुदीप की रातों की नींद उड़ा देते हैं. फिल्म की स्टोरीलाइन जबरदस्त है.

मक्खी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

इस फिल्म ने दो नेशनल अवॉर्ड जीते थे. फिल्म को बेस्ट फीचर फिल्म इन तेलुगू और बेस्ट स्पेशल इफेक्ट के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला था. ये फिल्म 40 करोड़ के बजट में बनी थी. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 100.85 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया था. ये नानी के करियर की तीसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म है. फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट थी.

ओटीटी पर कहां देख सकते हैं फिल्म?
फिल्म मक्खी को आप अमेजन प्राइम, AHA, जियो हॉटस्टार, मनोरमा मैक्स, यूट्यूब पर फ्री में और 50 रुपये में रेंट पर लेकर, गूगल प्ले पर 50 रुपये में खरीदकर, 129 रुपये खर्च करके एप्पल टीवी पर देख सकते हैं.

About SFT-ADMIN

Check Also

‘कांतारा चैप्टर 1’ की तूफानी रफ्तार के आगे बेदम हुई ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’, कितनी रह गई कमाई?

दशहरा और गांधी जयंती के मौके पर यानी 2 अक्टूबर को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *