Breaking News

गोरखपुर में कोहरे से प्रभावित यातायात और एयर ट्रैवल, कई ट्रेनें और फ्लाइट्स लेट

 

गोरखपुर एयरपोर्ट पर घने फॉग और खराब वेदर कंडीशन के चलते फ्लाइट ऑपरेशन पूरे दिन बाधित रहा। सुबह से लेकर शाम तक लगभग सभी अराइवल और डिपार्चर फ्लाइट्स अपने निर्धारित समय से काफी डिले रहीं। लगातार देरी की वजह से एयरपोर्ट के टर्मिनल में जबरदस्त भीड़ देखने को मिला। यात्री अपनी फ्लाइट का सही स्टेटस जानने के लिए बार-बार इन्क्वायरी काउंटर पर जाते नजर आए।

दरअसल, सुबह के समय विज़िबिलिटी बेहद कम रही, जिससे विमानों की लैंडिंग और टेक-ऑफ प्रभावित हुई। मौसम में सुधार न होने के कारण एयरपोर्ट पर पूरा फ्लाइट शेड्यूल बार-बार बदलता रहा। इसका सबसे ज्यादा असर दिल्ली, मुंबई और कोलकाता रूट की फ्लाइट्स पर पड़ा।

अराइवल फ्लाइट्स घंटों लेट रहीं

खराब मौसम के कारण बाहर से गोरखपुर आने वाली फ्लाइट्स में कई घंटे की देरी दर्ज की गई। स्पाइसजेट की दिल्ली-गोरखपुर फ्लाइट सुबह 10:50 बजे के बजाय दोपहर 3:21 बजे एयरपोर्ट पर लैंड हुई। इंडिगो की दिल्ली-गोरखपुर फ्लाइट 11:40 बजे की जगह 12:42 बजे पहुंच सकी। वहीं इंडिगो की मुंबई-गोरखपुर फ्लाइट तय समय 3:20 बजे के बजाय शाम 6:14 बजे एयरपोर्ट पर उतरी।

डिपार्चर फ्लाइट्स पर भी पड़ा असर

गोरखपुर से बाहर जाने वाली फ्लाइट्स की स्थिति भी सामान्य नहीं रही। स्पाइसजेट की गोरखपुर-दिल्ली फ्लाइट 11:30 बजे के बजाय शाम 4:14 बजे टेक-ऑफ कर सकी। इंडिगो की गोरखपुर-दिल्ली फ्लाइट 12:10 बजे की जगह 1:27 बजे रवाना हुई। इसी तरह गोरखपुर-कोलकाता फ्लाइट 3:50 बजे के बजाय 4:43 बजे और गोरखपुर-मुंबई फ्लाइट 4:00 बजे की जगह रात 7:15 बजे उड़ सकी।

टर्मिनल में दिनभर बनी रही अव्यवस्था

लगातार डिले के चलते वेटिंग लाउंज, चेक-इन एरिया और डिपार्चर गेट्स के आसपास यात्रियों की भारी भीड़ बनी रही। कई यात्रियों को परिवार और बच्चों के साथ घंटों वेटिंग टाइम झेलना पड़ा। फ्लाइट टाइम को लेकर बनी अनसर्टेनिटी ने यात्रियों की परेशानी और बढ़ा दी।

एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से यात्रियों को फ्लाइट्स से जुड़ी रेगुलर अनाउंसमेंट्स और अपडेट्स दी जाती रहीं, लेकिन खराब मौसम के कारण पूरे दिन ऑपरेशन नॉर्मल नहीं हो सका। मौसम साफ होने के बाद ही फ्लाइट संचालन के सामान्य होने की संभावना जताई जा रही है।

About SFT-ADMIN

Check Also

बांदा में अवैध मौरंग ढुलाई पर रोक, 1000 वाहनों में VTS सिस्टम फिट, पकड़े जाने पर 25 हजार रुपये जुर्माना तय।

बांदा में मौरंग खदानों से होने वाले अवैध परिवहन पर अब खनिज विभाग के अधिकारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *