Breaking News

यूपी दिवस के अवसर पर फुटबॉल मैच का किया गया आयोजन

यूपी दिवस के अवसर पर फुटबॉल मैच का किया गया आयोजन

ब्यूरो,सुपर फास्ट टाइम्स

पीलीभीत। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के तहत मंगलवार को गांधी स्टेडियम में स्कूली छात्र-छात्राओं खिलाड़ियों द्वारा मानव श्रृंखला बनाई गई। राज्यमंत्री गन्ना विकास एव चीनी मिलें संजय सिंह गंगवार व डीएम प्रवीन कुमार लक्षकार स्कूली छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के प्रति शपथ दिलाई। यूपी दिवस के अवसर पर गांधी स्टेडियम में फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन राज्य मंत्री गन्ना विकास एवं चीनी मिलें एवं जिलाधिकारी प्रवीन कुमार लक्षकार ने खिलाड़ियों से परिचय लेकर किया। पहला मैच बांसुरी फुटबॉल क्लब और लिटिल स्टार फुटबॉल क्लब के बीच हुआ। जिसमे बांसुरी फुटबॉल क्लब ने 2/1 से प्रतियोगिता जीत ली। दूसरा मैच फुटबॉल क्लब और ग्लेडिएटर क्लब के बीच हुआ जिसमे 2/1 से बांसुरी फुटबॉल क्लब ने प्रतियोगिता जीती तीसरा मैच बांसुरी फुटबॉल क्लब और गांधी स्टेडियम के बीच हुआ जिसमें गांधी स्टेडियम ने 5/2 से मैच जीतकर बांसुरी फुटबॉल क्लब को हराया। उसके बाद पहला सेमीफाइनल गांधी स्टेडियम और अकल अकैडमी पुरनपुर के बीच हुआ। जिसमें अकाल अकैडमी पुरनपुर 2/1 की टीम विजेता रही । दूसरा सेमीफाइनल मैच जिला फुटबाल संघ और न्योरिया की टीम के बीच हुआ जिसमें 6/0 जिला फुटबॉल क्लब ने प्रतियोगिता जीती । फाइनल मैच जिला फुटबाल संघ और अकाल अकैडमी पूरनपुर के बीच खेला गया। जिसमें 4/1 से फुटबॉल संघ ने मैच जीता और विजेता बना । निर्णायक मंडल ने जैसे ही जिला फुटबाल संघ के विजेता होने की घोषणा की वैसे ही खिलाड़ी खुशी से झूम उठे। विजेता खिलाड़ियों को जिला क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया । जिला क्रीड़ा अधिकारी ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा की खेल ही यह ऐसी विधा है जिसकी बदौलत अपने मुकाम हासिल कर सकते हैं । निर्णायक मंडल में रोहित,यश,पायल वर्मा,पायल सिंह शामिल रहे। इस मौके पर फुटबॉल संघ के अध्यक्ष कपिल देव, सुरेश कौशल,दिनेश तिवारी, गीता देवी,मिथिलेश कश्यप,असित शुक्ला,महेश कुमार,दयावती,प्रगति सिंह, अविनाश शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

About News Desk

✍️ Zafar Ahmad editor-in-chief Super fast times prayagraj

Check Also

गिल की बेहतरीन सेंचुरी, जायसवाल और जडेजा की दमदार परफॉर्मेंस, इंग्लैंड पर छाई टीम इंडिया

  IND vs ENG 2nd Test Day1 Highlights: बर्मिंघम टेस्ट में पहले दिन का खेल समाप्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *