Breaking News

गाजियाबाद में तीन दिन में दूसरी बार मूसलाधार बारिश का कहर, रातभर जलभराव से जूझते रहे 250 निगम कर्मचारी, कई इलाकों में पेड़ गिरे और अंधेरा छाया।

गाजियाबाद में लगातार बारिश ने शहर की रफ्तार थाम दी। मंगलवार को 110 मिमी और रविवार को 90 मिमी पानी गिरा, जिससे तीन दिन में दूसरी बार शहर जलभराव की चपेट में आ गया। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में निगम टीम पूरी रात पानी निकासी में जुटी रही।

250 कर्मचारी जुटे पानी निकासी में
पांचों जोन में नालों की सफाई के बाद कुछ इलाकों में राहत दिखी। स्वास्थ्य, निर्माण और जलकल विभाग के अधिकारी लगातार मॉनिटरिंग करते रहे। अलग-अलग मशीनों और तकनीक से नालों की सफाई कराई गई, जिससे कई हॉटस्पॉट्स पर पानी भरने की समस्या कम हुई।

मोहन नगर चौराहा, बस अड्डा और पारसनाथ पैराडाइज सोसायटी जैसे इलाकों में विशेष अभियान चलाकर पुराने पाइपलाइन और पुलिया की सफाई कर स्थायी समाधान किया गया। स्थानीय लोगों और आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने निगम की इस कार्रवाई की सराहना की।

वसुंधरा और अन्य क्षेत्रों में सुधार
वसुंधरा, पटेल नगर और शालीमार गार्डन समेत कई इलाकों में नालों की तकनीकी सफाई की गई, जिससे पानी निकालने की रफ्तार बढ़ी। विजयनगर और चंद्रपुरी में भी नियमित सफाई से जलभराव कम हुआ। कवि नगर क्षेत्र में चिरंजीव विहार और डायमंड फ्लाईओवर पर विशेष अभियान चलाकर सुधार देखने को मिला।

बारिश से पेड़ गिरे, कई जगह अंधेरा
लगातार 4 घंटे में 100-110 मिमी बारिश से हालात बिगड़े और कई जगह पेड़ गिरने से रास्ते अवरुद्ध हो गए। नगर निगम की टीमें अलर्ट मोड पर रहकर जलनिकासी करती रहीं। महापौर सुनीता दयाल ने बताया कि अधिकारियों और कर्मचारियों ने खुद मौके पर पहुंचकर हालात संभाले ताकि लोगों को कम से कम परेशानी उठानी पड़े।

About SFT-ADMIN

Check Also

आगरा में यमुना किनारे जलाई गईं दवाएं, झोलाछाप डॉक्टर पर कार्रवाई; एक आरोपी पुलिस हिरासत में।

आगरा में यमुना किनारे जंगल में जलाई गई दवाओं का रहस्य खुल गया है। दो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *