Chicago Shooting Case: अमेरिका के शिकागों में बुधवार रात को एक रेस्टोरेंट के बाहर गोलीबारी की घटना सामने आई है. इस गोलीबारी में 4 लोगों की मौत तो 14 अन्य घायल हो गए. पुलिस के अनुसार घायल लोगों में से तीन की हालत गंभीर है. पुलिस के अनुसार यह घटना शिकागो के रिवर नॉर्थ इलाके की है.
अनजान शख्स ने रेस्टोरेंट के बाहर खड़ी भीड़ पर की गोलीबारी
रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना एक रेस्टोरेंट के बाहर घटी, जहां एक गायक के एल्बम रिलीज की पार्टी आयोजित की गई थी. पुलिस ने बताया कि किसी अनजान शख्स ने रेस्टोरेंट के बाहर खड़ी भीड़ पर गोलीबारी की और गाड़ी में सवार होकर तुरंत भाग गया. इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
13 महिलाओं और 5 पुरुषों को मारी गई गोली
पुलिस के अनुसार 21 से 32 साल की 13 महिलाओं और 5 पुरुषों को गोली मारी गई. मृतकों में दो पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो सामने आया है जिसमें लोग लोग अस्पताल के बाहर इंतजार करते और रोते हुए दिखाई दे रहे हैं. पुलिस ने संदिग्ध को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
‘सड़कों पर खून फैला था खून, चीख रहे थे लोग’
शिकागो के पादरी डोनोवन प्राइस घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ितों की सहायता की. उन्होंने बताया, “कल रात जब मैं यहां पहुंचा तो वहां पूरी तरह अराजकता फैली हुई थी. लोग चीख रहे थे, सड़कों पर खून फैला हुआ था, लोग सड़कों पर लेटे हुए थे. मैंने जो दृश्य देखा को विचलित करने वाला था. लोग गोलीबारी के बाद वहां अपनों को खोज रहे थे. लोग यह पता लगाना चाहते थे कि कौन जीवित है और किसकी मृत्यु हो गई.“