*मोहम्मदी में लगा निशुल्क हृदय रोग परीक्षण शिविर*
*सुपर फास्ट टाइम्स संवाददाता*
मोहम्मदी खीरी। आज 21 दिसंबर 2023 गुरुवार को डिजिटल विजन डायग्नोस्टिक सेंटर निकट गन्ना समिति भवन गोला रोड मोहम्मदी में निशुल्क हृदय रोग परीक्षण शिविर का आयोजन डॉ आशीष मेहरोत्रा व डॉ रूपालिका मेहरोत्रा के सहयोग से किया गया। जिसमें राम मूर्ति स्मारक इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज बरेली के हृदय रोग विशेषज्ञ एम डी डी एम (कार्डियोलॉजी) डॉक्टर तन्मय अग्रवाल द्वारा निशुल्क ई.सी. जी. व निशुल्क शुगर एवं ब्लड प्रेशर की जांच कर निशुल्क परामर्श दिया गया। शिविर में लग भग 150 रोगियों ने निशुल्क जांच करा कर लाभ उठाया।
शिविर में शरद गुप्ता, जफीर अहमद, वीरेंद्र सिंह ईसीजी टेक्निशियन व सुमित कुमार नर्सिंग स्टाफ का सहयोग रहा।